भारत निर्वाचन आयोग ने की पांच राज्यों में चुनाव तारीखों की घोषणा, आज से चुनावी प्रचार का शंखनाद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. भारत चुनाव आयोग ने देश के पांच राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव का आज ऐलान कर दिया. चार राज्यों में चुनाव एक ही बार में होंगे जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान कराया जाएगा. विधानसभा चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आएंगे. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिज़ोरम में बहुप्रतीक्षित चुनाव प्रक्रिया पांच दिसंबर को पूरी हो जाएगी. (Election Commission of India announces election dates in five states, election campaign starts from today)
मध्यप्रदेश तेलंगाना, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी 2024 में और मिज़ोरम विधानसभा कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त होगा. पांचों राज्य में कुल 16 करोड़ मतदाता हैं. इसमें से 7.8 करोड़ महिला और 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता है. इसमें 60.2 लाख युवा पहली बार वोट करेंगे. चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार जानिए किस राज्य में कब होगा चुनाव.
राजस्थान में 27 नवंबर को मतदान होगा. पिछले चुनाव में कांग्रेस को यहां जीत मिली थी. चुनाव आयोग ने बताया कि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होगा. पिछले चुनाव में यहां कांग्रेस को जीत मिली थी लेकिन अब यहां भाजपा की सरकार है. चुनाव आयोग ने बताया कि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है जहां दो चरण में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा. नक्सलियों के खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यहां अभी कांग्रेस की सरकार है. चुनाव आयोग ने बताया कि यहां के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.
दक्षिण के राज्य तेलंगाना में 30 नंवबर को मतदान होगा. यहां टीआरएस को जीत मिली थी और उनकी ही सरकार है. चुनाव आयोग ने बताया कि 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे.
पूर्व के राज्य मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा. भाजपा समर्थित सरकार अभी सत्ता में है. यहां भी चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे.
किस राज्य में कितनी विधानसभा की सीटें
5 राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं.
मध्यप्रदेश-230
राजस्थान-200
छत्तीसगढ़-90
तेलंगाना-119
मिजोरम-40
5 राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग बूथ
8 करोड़ से ज्यादा पुरुष वोटर
60.2 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे