वोट जिहाद मामले में मराठी मुस्लिम सेवा संघ के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वोट जिहाद मामले में महाराष्ट्र में एक और एफआईआर दर्ज हुई है. मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर मराठी मुस्लिम सेवा संघ के अध्यक्ष फकीर मोहम्मद ठाकुर के खिलाफ दर्ज की गई है. विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम सेवा संघ की तरफ से हैंडबिल छपा कर मुस्लिम समाज में बांटी गई थी. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. (FIR filed against Marathi Muslim Seva Sangh president in vote jihad case)
कोलाबा में तैनात निर्वाचन आयोग के अधिकारी राहुल शंकर गुडलावार द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि वे दो बार नोटिस लेकर मराठी मुस्लिम सेवा संघ के मुख्यालय 41, डी एन रोड स्थित एम्पायर बिल्डिंग फोर्ट में गए लेकिन मुख्यालय बंद था.
हैंडबिल के माध्यम से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावना भड़का कर और देश के विभिन्न वर्गों में शत्रुता और द्वेष निर्माण करने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया गया है.इसलिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की एफआईआर दर्ज कराई गई.
क्या लिखा गया था हैंडबिल में
ऐ ईमान वालो जरा सोचो क्या आप देश के संविधान, देश और महाराष्ट्र की एकता और अखंडता के खातिर अपने मत का अधिकार सही उपयोग करोगे?”
1) क्या आप सैकड़ो बे-गुनाह मुसलमानों की लिचिंग करवाने वालो को वोट करोगे?
2) क्या आप मुसलमानों से अलीगढ छीनने वालों को वोट करोगे?
3) क्या आप मुसलमानों पर समान नागरिक संहिता थोपने वालों को वोट करोगे?
4) क्या आप मदरसों को खत्म करने का इरादा रखने वालों को वोट करोगे?
5) क्या आप वक्फ के खिलाफ वालों को वोट करोगे ?
6) क्या आप हमपर सीएए, एनआरसी थोपने वालों को वोट करोगे ?
7. क्या आप हमारी बेटियों के सर से हिजाब खिंचने वालों को वोट करोगे ?
৪)क्या आप मस्जिद में घुसके मारने वालों के साथ खड़े होनेवाले पार्टियों को वोट करोगे ?
9 . क्या आप बुल्डोजर से हमारे मुसलमानो की बस्तियां उजाड़ने वालों को वोट करोगे ?
10. महाविकास आघाड़ी को अपना कीमती वोट देकर कामयाब बनाइए.