Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमप्रयागराज

अतीक अहमद के शूटर गुलाम के तीन करीबियों को पुलिस ने दबोचा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से पकड़ाए

Umesh pal Murder Update: प्रयागराज में गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) और उनके गनर की हत्या (Murder) मामले में बड़ा अपडेट निकल कर सामने आया है. इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ (STF) ने अतीक अहमद  (Atiq Ahmad) के शूटर गुलाम के तीन करीबियों दबोच लिया है. यह तीनों इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से पकड़े गए हैं. क्राइम ब्रांच और एसटीएफ (STF) तीनों से गहन पूछताछ कर रही है. (Up Police arrested three close aides of Atiq Ahmed’s shooter Ghulam)

बीजेपी नेता के घर पर छापा 

शनिवार को एसटीएफ की टीम ने एक बीजेपी के नेता के घर पर भी छापेमारी की थी. ये छापेमारी शहर के रसूलाबाद इलाके में की गई. आरोपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का पदाधिकारी है. ये बीजेपी नेता वारदात में नामजद हुए एक आरोपी का करीबी बताया जा रहा है, इसके अलावा इस मामले में एक पूर्व सिपाही की भूमिका की भी जांच हो रही है.

उमेश पाल हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस और एसटीएफ की टीम आज प्रयागराज के रसूलाबाद इलाके पहुंची, जहां टीम ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी के घर छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि उमेश पाल पर हमला करने वाले नामजद आरोपी से बीजेपी के इस नेता का करीबी संबंध है. इस मामले में एक पूर्व पुलिस के सिपाही की भूमिका भी संदेह के घेरे में है जिसके बाद उसकी भी जांच की जा रही है .

अतीक का बेटा असद भी चला रहा था गोलियां 

उमेश पाल की हत्या करने में अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी शामिल था. सीसीटीवी फुटेज में असद के शामिल होने की पुष्टि हुई है. असद लगातार गोलियां चला रहा था. सीसीटीवी फुटेज से असद अहमद, गुड्डू मुस्लिम,गुलाम और अरमान के वारदात में शामिल होने की पुष्टि हुई है. हमले में शामिल तीन अन्य की पहचान की जा रही है. एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की टीम हमर  को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

Related Articles

Back to top button