Breaking Newsक्राइममुंबई

धारावी में पुलिस वालों के सामने मुस्लिम गुंडों ने की अरविंद वैश्य की तलवार घोंप कर हत्या

महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बलात्कार, हत्या अब महाराष्ट्र में आम हो गया है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से धराशायी हो गई है. मामूली कही सुनी में अपनी धौंस दिखाने के सात मुस्लिम लड़कों ने अरविंद वैश्य नामक हिंदू युवक की दो पुलिसवालों के सामने तलवार घोंप कर हत्या कर देते हैं और पुलिसवाले मूकदर्शक बने खड़े रहते हैं. (In Dharavi, Muslim goons killed Arvind Vaishya by stabbing him with a sword in front of the police)

रात को हुई इस हत्या से विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता धारावी पुलिस स्टेशन का घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वीएचपी का आरोप है कि सात आरोपी इस वारदात में शामिल थे लेकिन पुलिस ने केवल दो आरोपियों का नाम एफआईआर में दर्ज किया है. हत्या की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी बाहर आया है जिसमें गुंडे अरविंद को बीच रोड़ पर घेर कर मार रहे हैं.

इमारतों में पीओपी का काम करने वाले अरविंद वैश्य के भाई शैलेन्द्र वैश्य की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. शैलेन्द्र का कहना है कि रविवार शाम 7.14 बजे की घटना है. हमारे दोस्त राकेश कदम ने फोन पर हमें बताया कि अल्लू, आरिफ, शुभम और शेर अली का सिद्धेश से झगड़ा था, वे लोग सिद्धेश और उसके पिता को मार रहे थे. तुम्हारा भाई छुड़ाने गया तो उन्होंने उसे भी मारा.

अरविंद वैश्य धारावी पुलिस स्टेशन इसकी शिकायत दर्ज कराने गया था. ड्यूटी पर तैनात इंस्पेक्टर ने अरविंद के साथ दो पुलिसवालों को भेज दिया. पुलिस वालों के साथ जब अरविन्द वहां पहुंचा दो इस पर सद्दाम, जुम्मन ने धमकाया कि केस वापस ले नहीं तो बहुत बुरा होगा.  इसके राजीव गांधी नगर, वसीम गैरेज के पास पहुंचे थे कि अल्लु, आरिफ, सद्दाम, जुम्मन, शुभम , शेर अली सभी घेर कर मेरे भाई के सीने में तलवार घुसा दिया.  पुलिस वाले ने अल्लू को पकड़ा बाकी सब भाग गए. मेरे भाई को सायन अस्पताल ले गया जहां उसकी मौत हो गई.

Cctv footage of dharavi murder case
धारावी मर्डर केस का सीसीटीवी फुटेज

महाराष्ट्र में अपराधियों का खौफ इतना बढ़ गया है कि वे खुले आम पुलिस वालों के सामने लोगों की हत्या कर रहे हैं.  राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है.

धारावी में ही देर रात साबुन बनाने के कारखाने पर फायरिंग की गई. लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस बेबस पा रही है. नेता सरकार बनाने, बचाने में व्यस्त हैं, और अपराधियों से जनता त्रस्त है. लोकसभा चुनाव के बाद अपराधियों के हौंसले बढ़ गए हैं.दक्षिण मध्य मुंबई में सांसद बदलने के बाद अपराधी बेखौफ हो गए हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button