Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

अयोध्या दौरे के लिए मनसे ने बुक की 11 ट्रेन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे राज ठाकरे

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज ठाकरे (Raj Thackeray) के अयोध्या दौरे को लेकर छिड़े विवादों के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अयोध्या दौरे के लिए 11 ट्रेनों की बुकिंग (MNS booked 11 train for Ayodhya Visit) की है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का 5 जून को अयोध्या का दौरा प्रस्तावित है. राज ठाकरे के  अयोध्या दौरे का वहां के साधु संत और कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह ने विरोध किया है. बीजेपी सांसद का कहना है कि राज ठाकरे को पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए और फिर अयोध्या आना चाहिए. बाबरी मुकदमे में  पार्टी रहे इकबाल अंसारी भी मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध कर रहे हैं. विरोध के बाद भी मनसे ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों से कार्यकर्ता अयोध्या जा रहे हैं. इसके लिए 11 ट्रेनों की बुकिंग की गई है.
मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
राज ठाकरे का पहला कार्यक्रम 5 जून को लखनऊ में है. राज ठाकरे राजधानी लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. योगी से मुलाकात के दौरान ठाकरे उत्तर प्रदेश में सड़कों पर बंद की गई नमाज और धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकरों  के लिए औपचारिक रूप से बधाई देंगे. यहां से पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक सीधे अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या में रामलला के दर्शन के साथ ही मनसे प्रमुख का हनुमानगढ़ी में बजरंगबली की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करने का भी कार्यक्रम है. हालांकि केसरगंज में उनके दौरे का भाजपा सांसदों द्वारा विरोध किया जा रहा है. वहीं, अयोध्या के बीजेपी सांसद लल्लू सिंह राज ठाकरे के दौरे का समर्थन कर रहे हैं.

ओवैसी ने  राज ठाकरे पर उगला जहर

 महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर पर विवाद को लेकर औरंगाबाद दौरे पर गए एमआईंएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अप्रत्यक्ष रूप से राज ठाकरे पर जहर उगला है. ओवैसी ने कहा कि जो खुद अपने घर से निकाल दिया गया हो उसके बारे में क्या बोलना. हमारा तो एक सांसद है उसका तो कुछ भी नहीं है. ओवैसी ने कहा कि जो कुत्ते भौंक रहे हैं उन्हें भौंकने दो, हम शेर हैं कुत्तों को भौंकते छोड़ आगे बढ़ जाएंगे. ओवैसी के इस बयान से मनसे नेताओं का पारा सातवें आसमान पर है. मनसे प्रवक्ता ने महाविकास आघाड़ी सरकार से कहा कि उसे समय रहते रोको. इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अकबरुद्दीन ओवैसी ने औरंगाबाद की मजार पर भी गए. औरंगजेब की मजार पर जाने से शिवसेना नेता भी भड़के हुए हैं. शिवसेना के पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे ने कहा कि कोई महाराष्ट्र आकर सामाज वैमनस्यता का विष घोलेगा तो उसे सबक सिखा दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button