Breaking Newsक्राइममुंबई

एक झटके में बैक के 40 खातों से उड़ गए लाखों रुपए

लिंक पर क्लिक करना पड़ा भारी, अभिनेत्री का भी एकाउंट हुआ जीरो

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Cyber Fraud मुंबई. किसी भी लिंक पर क्लिक न करने, ओटीपी और पासवर्ड शेयर न (Don’t Share OTP, Pasword) करने की लगातार अपील के बावजूद कई लोग ऐसी चीजों का शिकार हो रहे हैं. (Lakhs of rupees flew away from 40 bank accounts in one stroke) ऐसा ही एक वाकया मुंबई में हुआ है. एक निजी बैंक में करीब 40 लोगों से एकाउंट से लाखों रुपए की ठगी की गई है. हैरानी की बात यह है कि ये सभी 40 लोग एक निजी बैंक के खाताधारक हैं. इस मामले में मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और बैंक ग्राहकों से सतर्क रहने की अपील की है.

मुंबई के एक निजी बैंक के 40 ग्राहकों के मोबाइल फोन पर एक फर्जी मैसेज आया कि केवाईसी और पैन कार्ड की जानकारी अपडेट करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें. 40 लोगों ने ये सोचकर इस लिंक पर क्लिक किया कि ये मैसेज बैंक से ही आया होगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद एक वेबसाइट खुली. उस पर बैंक आईडी और पासवर्ड डालने को कहा गया, साथ ही ओटीपी भी मांगा गया. एक फर्जी बैंक कर्मचारी ने ग्राहक से ओटीपी लिया और उनके खाते से पैसे निकाल लिए. क्षण भर में 40 लोगों के खातों से लाखों रुपए ठग लिए गए.

टीवी एक्ट्रेस श्वेता मेमन उन 40 लोगों में शामिल हैं, जिनके साथ धोखाधड़ी हुई है. उसने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उसके खाते से दो बार में 57 हजार 636 रुपए निकाल लिए गए हैं.

साइबर चोरों द्वारा ऑनलाइन ठगी बढ़ी है. बैंक किसी भी खाता धारक का ओटीपी नंबर नहीं मांगता है. न ही इस तरह का कोई लिंक ही शेयर करता है. फिर भी लोग साइबर जालसाजों के झांसे में आकर लिंक पर क्लिक कर देते हैं. बैंकों द्वारा बार बार अनुरोध किया जाता है कि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग करते समय सतर्क रहें. किसी भी लिंक पर बिना कन्फर्मेशन के लिंक करना खतरनाक होगा. साथ ही किसी को भी अपनी बैंक आईडी, पासवर्ड और ओटीपी साझा नहीं करने की हिदायत दी गई है.

साइबर अपराधी फिशिंग लिंक भेजकर उपभोक्ताओं को लुभाते हैं. लिहाजा ग्राहकों को कुछ पता चलता उसके पहले ही उनके खाते से पैसे कट जाते हैं. इसलिए यदि इस प्रकार की रोकथाम करनी है तो सतर्कता से निपटने का आग्रह किया गया है.

Related Articles

Back to top button