Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

चुनाव आयोग ने हमारे सारे रास्ते बंद कर दिए

पार्टी नेताओं की बैठक में बोले उद्धव ठाकरे, जनता से धैर्य रखने की अपील

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना विवाद में चुनाव चिन्ह धनुष बाण फ्रीज करने से पार्टी कार्यकर्ताओं सहित जनता में तीव्र असंतोष है. (Election commission closed all our ways) मातोश्री नेताओं के साथ बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमारे सारे रास्ते बंद कर दिए फिर भी लोगों से धैर्य बनाने के लिए कहें. आज शाम 6  बजे उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव के माध्यम से महाराष्ट्र की जनता को संदेश देंगे. बैठक के बाद शिवसेना नेता भास्कर जाधव ने यह जानकारी दी.

चुनाव आयोग के फैसले के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में ‘मातोश्री’ पर शिवसेना नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में विनायक राउत, चंद्रकांत खैरे, अरविंद सावंत, सुषमा अंधारे, भास्कर जाधव, सुभाष देसाई मौजूद थे. इस बैठक के बाद भास्कर जाधव ने मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत की.

भास्कर जाधव ने कहा कि कल जो निर्णय आया उसको लेकर हम सब जाकर उद्धव ठाकरे से मिले. ठाकरे ने नेताओं से कहा कि लोगों के मन में भारी असंतोष है.  लेकिन मेरा सुझाव है कि हमारे लोगों को धैर्य रखना चाहिए. उद्धव ठाकरे जल्द ही जनता से रूबरू होंगे. चुनाव आयोग ने हमारे सारे रास्ते बंद कर दिए. जनता के दरबार में हमारा न्याय होगा, जनता चुनाव में न्याय देगी, लोगों के मन में बहुत असंतोष है, शिव सैनिकों का  रोना बंद नहीं हो रहा है. 

जाधव ने कहा कि पार्टी का वैकल्पिक चुनाव चिन्ह और वैकल्पिक नाम चुनाव आयोग को भेज दिया गया है. वैकल्पिक संकेत देने के लिए आज 2 की समय सीमा थी, हमने संकेत देने का काम किया है. देखते हैं चुनाव आयोग का क्या फैसला होता है, 

 पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर ने कहा कि शिवसेना कोई पार्टी नहीं एक परिवार है. इस दशहरा सभा को सभी ने देखा. राजनीतिक कारणों से उन्होंने इसे अपनी मां को बेच दिया. हमारे बीच एकनाथ शिंदे हमें इस दहलीज पर ले आए, लोग उनसे नाराज हैं. बालासाहेब ठाकरे के बेटे उम्मीद से घिरे थे. किशोरी पेडणेकर ने दृढ़ता से कहा कि “चड्डा नड्डा” आए और बोले, नड्डा साहब ने कहा कि वह शिवसेना को खत्म कर देंगे, लेकिन आप बालासाहेब और उद्धव ठाकरे की ज्वाला को खत्म नहीं कर सकते.

लोकतंत्र में लोगों का गुस्सा देखने को मिलेगा. घर के भेदिए को लेकर जो सपना देख रहे हैं वह पूरा नहीं होगा. उन्हें अपने पिता का नाम लेने के लिए कोई गिरफ्तार नहीं कर पाएगा, उद्धव ठाकरे शिवसेना के मुखिया थे और हैं और आगे भी रहेंगे.

Related Articles

Back to top button