Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली के लिए भाजपा ने कार्यकर्ताओं को दिए यह आदेश

भाजपा सहित संघ के सभी कैडर सफलता के लगाएंगे जोर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना में दो फाड करने के बाद अब भाजपा पूरी तरह से एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना साबित करने में जुट गई है.(BJP gave this order to the workers for Eknath Shinde’s Dussehra rally) दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क मैदान को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा बीकेसी में होने वाली शिंदे गुट की दशहरा रैली को सफल करने में लग गई है.

विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि भाजपा ने अपने सभी कैडर को आदेश दिया है कि वे शिंदे गुट की रैली को सफल बनाने में न केवल पूरी ताकत झोंक दें बल्कि रैली में इतनी भीड़ जुटा दें कि मातोश्री परिसर तक इसकी गूंज सुनाई दे. एक तरफ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुट दशहरा रैली पर महाभारत मचाने की धमकी दे रहा है वहीं भाजपा पूरी ताकत के साथ शिंदे गुट के समर्थन में खड़ा हो गया है.

उद्धव को बर्दाश्त नहीं करेंगी भाजपा

राज्य में सबसे बड़ी चुन कर आने के बाद शिवसेना ने कांग्रेस, एनसीपी के साथ मिल कर महाविकास आघाड़ी सरकार बनाने के बाद से ही भाजपा उद्धव ठाकरे को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है.  उद्धव की पार्टी को विभाजित करने के लिए राज्य के साथ केंद्र के नेताओं का भी पूरा साथ मिला. उद्धव नीत महाविकास आघाड़ी सरकार गिराने के भाजपा नेताओं ने साम-दाम-दण्ड-भेद सभी तरीकों को अपनाकर सरकार गिरा दिया. एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद डेढ़ महीने गोहाटी नाट्य चला. शिंदे फडणवीस सरकार बनने के बाद अब अब उद्धव ठाकरे से चुन -चुन कर बदला लिया जा रहा है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि भाजपा उद्धव गुट को मटियामेट करने में अब भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. जिस तरह पर्दे के पीछे रहकर सरकार को गिरा दिया गया था, अब भी पर्दे के पीछे भाजपा के रणनीतिकार शिद्दत से अपने काम में लगे हैं.

भाजपा की सोच है कि राज्य में शिंदे गुट को जितना मजबूत किया जाएगा शिवसेना उद्धव गुट उतना कमजोर होगा. इसका अप्रत्यक्ष रूप से फायदा भाजपा को मिलेगा. बीकेसी स्थित एमएमआरडीए के दो बड़े ग्राउंड में से एक शिंदे गुट ने दशहरा रैली के लिए बुक कर लिया है और दूसरा ग्राउंड एक निजी कंपनी से बुक करवाया गया है.  शिवाजी पार्क पर बीते 50 वर्षों से शिवसेना की रैली होती रही है. इस बार कानून व्यवस्था का मुद्दा बना कर  शिंदे-फडणवीस सरकार इस मैदान पर शिवसेना की दशहरा रैली नहीं करने देना चाहती. ऐसा आरोप उद्धव गुट के नेता लगा रहे हैं. एकनाथ शिंदे की रैली को इतना बड़ा बनाने का इरादा है कि उद्धव ठाकरे की रैली यदि कहीं होती है तो उसके सामने फीकी नजर आए. यही कारण है कि भाजपा सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी कैडर को रैली के लिए पूरे जोर से लगने के लिए आदेश दिया गया है.

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button