Breaking Newsक्राइममुंबईरायगढ़

सलमान को मारने एक महीना पहले रची गई थी साजिश , पनवेल फार्महाउस में मारना चाहते थे शूटर्स

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan house Firing Update) के घर पर हुई फायरिंग मामले की जांच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है, ने खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार शूटर्स सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्म हाउस पर ही मारने योजना बनाई थी. आरोपी एक महीने से पनवेल में रूम किराए पर लेकर रह रहे थे. सलमान फार्म हाउस नहीं गए इसलिए पनवेल में मारने का प्लान फेल हो गया. पुलिस के हत्थे चढ़ने के ड़र से आरोपियों ने बांद्रा स्थित सलमान के घर पर फायरिंग कर फरार हो गए. (Fielding started a month ago to kill Salman, shooters wanted to kill him in Panvel farmhouse)

विश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के कारण सलमान खान को वाई श्रेणी की सिक्योरिटी मिली हुई है. इसके बावजूद शूटर्स सलमान के घर के बाहर फायरिंग कर फरार होने में कामयाब रहे. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शूटर्स लंबे समय तक पनवेल में रह कर सलमान खान के फार्म हाउस से लेकर घर तक रेकी करते रहे. बिना रेकी के हरियाणा के लड़कों के पास सलमान के गतिविधियों की जानकारी कैसे पहुंची पुलिस इसकी जांच कर रही है.

पनवेल से दो लोग हिरासत में लिए गए 

मुंबई पुलिस ने पनवेल से दो लोगों को हिरासत में लिया है. शूटर्स ने रायगड में  पुरानी बाइक खरीदी थी. मुंबई पुलिस शूटर्स को पनवेल में घर दिलाने वाले एजेंट और बाइक दिलाने वाले को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ के बाद जांच की दिशा आगे बढ़ रही है. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अलावा एटीएस, एनआईए भी कर रही है. अपराधियों के फरार होने वाले सभी संभावित ठिकानों पर पता लगाने के लिए पुलिस ने 15 टीमों का गठन किया है. दिल्ली पुलिस भी इस मामले में सहयोग कर रही है. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण मुंबई पुलिस पर केस हल करने का दबाव बढ़ गया है. साथ ही मुंबई पुलिस की साख का भी सवाल है कि इस मामले का जल्द से पटाक्षेप कर आरोपियों को जेल के पीछे भेजे.

 

Related Articles

Back to top button