
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
BMC Election 2022 मुंबई. बीएमसी की तरफ से आज घोषित किए गए वार्डों के आरक्षण (Bmc Ward Reservation) में एफ उत्तर विभाग लेडीज स्पेशल वार्ड (F/North Ledies Special Ward) बन गया है. इस विभाग में कुल 10 वार्ड हैं सभी महिलाओं के लिए आरक्षित हो गए हैं. वर्ष 2017 के चुनाव में यहां के पांच वार्ड में पुरुष और पांच में महिलाएं चुन कर आई थीं. इस बार सभी 10 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होने के कारण पुरुष नगरसेवकों का सफाया हो जाएगा. यही नहीं एफ उत्तर वार्ड सहित उससे आसपास की 18 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो गई हैं. इससे पुरुष नगरसेवकों को चुनाव लड़ने के कोई वार्ड ही नजर नहीं आ रहा है. वार्ड क्रमांक 176 से लेकर 193 तक एक भी सीट पुरुर्षों के लिए नहीं है.
इनके लिए खड़ी हुईं मुसीबत
इस विभाग से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के रवि राजा, सुफियान वनू, शिवसेना के मंगेश सातमकर, अमेय घोले, रामदास कांबले, को मनपा चुनाव लड़ने के लिए जगह ही नहीं बची है. इसके अलावा बीजेपी की नेहल शाह, कृष्णावेनी रेड्डी का वार्ड ओबीसी महिला होने से उनके सामने भी चुनाव लड़ने की समस्या पैदा हो गई है. कांग्रेस की पुष्पा कोली का वार्ड पहले ओबीसी था. इस बार सामान्य महिला होने के कारण वहां तगड़ा घमासान देखने को मिलेगा.
आरक्षण से वरिष्ठ नेताओं पर संकट
बीजेपी के बीएमसी में गुट नेता प्रभाकर शिंदे,जगदीश ओझा, हरीश छेडा, प्रवीण शाह,बाला तावडे का वार्ड भी महिलाओं के लिए आरक्षित हो गया है. इसी तरह शिवसेना के नगरसेवक अब शिंदे गुट के साथ यशवंत जाधव का वार्ड ओबीसी हो गया है. शिवसेना के ही दत्ता पोंगडे, अनिल कोकिल, आशिष चेंबूरकर, सदानंद परब, समाधान सरवणकर, चंद्रशेखर वायंगणकर, का वार्ड भी महिलाओं के लिए आरक्षित हो गया है. कांग्रेस के जावेद जुनेजा, आसिफ जकारिया के भी वार्ड आरक्षित हो गया हैं. बीजेपी मनपा में पार्टी नेता विनोद मिश्रा का वार्ड पिछली बार महिलाओं के लिए आरक्षित हो गया था. इस बार सामान्य हो गया है. पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर, श्रद्धा जाधव, श्रीकांत शेट्ये का वार्ड भी सामान्य होने से राहत की सांस ली है.
बीजेपी ने कहा आरक्षण में हुई धांधली
बीएमसी की तरफ से आज निकाली गई लॉटरी से भाजपा आगबबूला हो गई है. मुलुंड से बीजेपी विधायक मिहिर कोटेचा ने बीएमसी कमिश्नर को पत्र लिख कर आरक्षण में धांधली करने का आरोप लगाया है. कोटेचा ने कहा है कि बीएमसी चुनाव अधिकारी की तरफ से राज्य चुनाव आयोग को दिया गया डेटा झूठा है. उन्होंने कहा कि यदि इसमें सुधार नहीं किया जाता तो वे कोर्ट जाएंगे.
वार्डों के आरक्षण में हेराफेरी
पूर्व विरोधी पक्ष नेता रवि राजा ने वार्डों के आरक्षण में हेराफेरी करने का आरोप लगाया है. रवि राजा ने कहा कि 18 वार्ड एक साथ महिलाओं के लिए आरक्षित किए जाते हैं. इससे यह पता चलता है कि सही तरीके से लॉटरी नहीं निकाली गई है. वार्डों के आरक्षण में कई खामियां हैं.