Breaking Newsमुंबई

तेंदुए के हमले में मेकअप मैन घायल, मुश्किल से बची जान

आरे कालोनी में देर रात हुआ हादसा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आरे कालोनी (Aarey colony) में शुक्रवार रात शूटिंग से लौट रहे मेकअप आर्टिस्ट पर तेंदुए ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. इस हमले में मेकअपमैन की मुश्किल से जान बच पाई. ( Makeup man injured in leopard attack, barely survives)

गोरेगांव पूर्व आरे कालोनी स्थित फिल्म सिटी में  पूजा फिल्मस प्रोडक्शन की अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ अभिनीत छोटे मियां, बड़े मियां की शूटिंग चल रही है. मेकअप आर्टिस्ट श्रवण कुमार विश्वकर्मा रात 11 बजे शूटिंग से घर के लिए निकले थे.

आरे कालोनी में पहुंचने पर तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले में श्रवण कुमार विश्वकर्मा बुरी तरह घायल हो गए. उनके मुंह पर तेंदुए के पंजे के निशान स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं. तेंदुए के साथ लड़ाई में बड़ी मुश्किल से उनकी जान बच सकी.

उनके चिल्लाने पर दूसरे लोग और सिक्योरिटी के लोग पहुंचे तब जाकर तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ. आरे कालोनी में नरभक्षी तेंदुओं ने की लोगों की जान ले चुके हैं. इससे पहले नरभक्षी तेंदुओं को पकड़ने के की प्रयास किए गए थे. वन विभाग ने पिंजरा लगा कर चार तेंदुओं को पकड़ा था. उस समय दावा किया गया कि सभी नरभक्षी तेंदुओं को पकड़ लिया गया है. लेकिन इस हमले के बाद वन विभाग के अधिकारियों की पोल खुल गई है.

 

Related Articles

Back to top button