Breaking News

संजय राउत की औकात फडणवीस के बाल भर नहीं : मोहित कंबोज

संजय राउत पर कंबोज का पलटवार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार को लेकर शिवसेना भाजपा के बीच जबरदस्त रस्सीखींच प्रतिस्पर्धा चल रही है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत(Sanjay Raut)ने शिवसेना भवन (Shiv Sena Bhavan) के बाहर शिवसैनिकों की भीड़ जमा कर भाजपा (BJP) नेता  के किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) सहित प्रधानमंत्री (PM) तक को धमकी दे डाली. राउत ने कहा कि मैं नंगा आदमी हूं किसी को भी नहीं छोडूंगा. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 25 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है उसमें से 5000 करोड़ के सबूत हमारे पास है. मैं उसे ईडी (ED Officers)को सौंपने जा रहा हूं. संजय राउत के आरोपों के बाद भाजपा नेता मोहित कंबोज (Mohit Kamboj) ने संजय राउत को जवाब देते हुए कहा कि वे फडणवीस पर आरोप लगा रहे हैं. उनकी औकात फडणवीस के बाल के बराबर भी नहीं है.

मोहित कंबोज ने कहा कि संजय राउत कहते हैं कि वे मुझे पहचानते नहीं हैं. वे मुझे पहचानते भी हैं और उन्हें जब भी पैसे की जरुरत पड़ी हमने उनकी मदद भी की है. कंबोज ने व्यंग कसते हुए कहा कि साहिल जावेद में से जावेद ने आज पत्रकार परिषद ली थी. वे भाजपा के बड़े नेताओं पर टिप्पणी करते हैं लेकिन हमारे जैसे युवक के सवालों का जवाब उनके पास नहीं है. यही मेरा घर है जहां वे सितंबर महीने में आये थे. हर साल गणपति में वे हमारे घर आते हैं. उन्हें जब भी पैसों की जरुरत हुई हमने दिया है.
हमने मीडिया को फोटो दिया है. मोबाईल रिकॉर्डिंग भेजा है. उन्हें जो पैसा दिया है उस चेक का भी डिटेल दूंगा. मैंने जो भी कहा है उस पर कायम रहूंगा. नवाब मलिक हों या राउत उनकी तरह थूक कर चाटता नहीं हूं. हमने जो कहा उसका सबूत भी दूंगा. झूठा आरोप लगाना हमारे खून में नहीं है, संजय राउत के खून में होगा.
 राउत ने ली कितनी कट मनी
कंबोज ने कहा कि यदि मैं फडणवीस का ब्लूआई हूं तो राउत किसके ब्लूआई हैं, पवार के या ठाकरे के ?
मोहित ने कहा कि गुरु आशीष ने पत्राचाल में घोटाला किया उसकी शिकायत हमने दर्ज कराई है. हमारे जैसे 9 बिल्डरों ने एफ एस आई खरीद कर लिया है. लेकिन वह आज तक हमें मिला ही नहीं. मैं चुनौती देता हूं कि पूरे मामले की जांच करों जवाब मैं दूंगा. 
कंबोज ने कहा कि डीडीपीए इन्फ्रा कंपनी ने 175 एकड़ जमीन बेचा. एंटी करप्शन ने कोई जांच नहीं की. 1500 करोड़ का प्रोजेक्ट था, प्रवीण राउत के साथ संजय राउत भी धमकी दे रहे थे.
स्मगलर से राउत के क्या संबंध
कंबोज ने कहा कि 1500 करोड़ के प्रोजेक्ट में संजय राउत को कितनी कट मनी मिला. ग्रैंड हयात से तुम्हारे क्या संबंध हैं. स्मगलरों से संजय राउत के क्या संबंध हैं? मैं राउत को लीगल नोटिस भेजूंगा. वे सरकार गिराने की झूठी फिलॉसफी लेकर नैरेटिव फैला रहे हैं. वे बताएं कि राज और वंदना गुप्ता बंटी-बबली से क्या संबंध हैं. कंबोज ने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं के बारे में उन्होंने जो शब्द बोले यह भाजपा, शिवसेना या किसी भी पार्टी का कल्चर नहीं है. यह कल्चर नवाब मलिक जैसे गुंडे और सड़क छाप संजय राउत के हैं. उन्होंने कहा कि स्मगलर से राउत के संबंधों का जल्द ही वीडियो जारी कर पर्दाफाश करुंगा.

Related Articles

Back to top button