एफडीए का छापा 11 लाख का गुटखा जब्त
लगातार दूसरे दिन बड़ी खेप बरामद, तीन गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अन्न व औषधि प्रशासन ने लगातार दूसरे दिन (FDA raid seized gutkha worth 11 lakh) कार्रवाई करते हुए 11 लाख का गुटखा जब्त किया है. एफडीए की यह कार्रवाई भिवंडी वलगांव ओवाली गांव में की गई जहां एक गोदाम के बाहर गुटखे से भरे ट्रक का माल दूसरे ट्रक में लोड किया जा रहा था.
एफडीए फूड विभाग के अधिकारी ने बताया कि अशोक लेलैंड वाहन संख्या एमएच 04 जेयू 91 41 में गुटखा, लोड होने की गोपनीय सूचना ठाणे विभाग को प्राप्त हुई थी. प्रतिबंधित खाद्य पदार्थों वाले वाहनों को पार करते हुए और उन्हें टाटा इंट्रा वाहन संख्या एमएच 04 केएफ 6847 में भरते समय, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी माणिक जाधव ने उक्त वाहन में प्रतिबंधित खाद्य पदार्थों में से एसएचके गुटखा, बाराती पान मसाला, बाराती एरोमैटिक चबाने वाले तंबाकू का लगभग 10,96,512 रुपए मूल्य का स्टॉक पाया. प्रतिबंधित गुटखा ढोने वाले हिम्मत सिंह मोखसिंह, राजकुमार रामाश्री खरवार, नारायण माधव टोपे और वाहन क्रमांक एमएच 04 जेयू 9141 के अज्ञात चालक को गिरफ्तार कर वर्जित खाद्य सामग्री एवं दोनों वाहनों को नारपोली पुलिस ने जब्त कर लिया.
सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 188, 272, 273, 328 एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 की धारा 59 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. प्रतिबंधित खाद्य सामग्री के परिवहन के संबंध में उक्त प्रकरण में दोनों वाहनों का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं दोनों चालकों के वाहन अनुज्ञप्ति निरस्त करने के उपरान्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से पत्र व्यवहार किया जायेगा.
एफडीए ठाणे विभाग ने 01 अप्रैल 2022 से अब तक कोकण मंडल के पांच जिलों ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में 175 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और लगभग दो करोड़ 92लाख एक हजार का वर्जित पदार्थ जब्त किया है.144 स्थानों पर पांच सौ अट्ठारह प्रतिबंधित खाद्य सामग्री का जखीरा जब्त कर संबंधित थाने में सभी आरोपितों के खिलाफ कुल 60 प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि 129 प्रतिष्ठानों और पांच वाहनों को सील कर दिया गया है.
इसी तरह 01 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2021 की अवधि के दौरान, कोकण मंडल के पांच जिलों ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में कुल 105 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और 4 करोड़ 99 लाख 14 हजार 618 रुपए का माल बरामद किया गया. सभी प्रतिबंधित खाद्य सामग्री का स्टॉक जब्त कर कुल 52 प्रकरणों में एफआईआर दर्ज किया गया है. प्रतिबंधित खाद्य कारोबार मामले में 86 खाद्य प्रतिष्ठान और 20 वाहनों को सील किया गया है.