Breaking Newsमुंबई

Fire Breaks out at Bandra: आज सुबह बांद्रा के नरगिस दत्त रोड के झोपड़ों में लगी आग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बांद्रा के नरगिस दत्त रोड अली अहमद अस्पताल के पास की एक झोपड़पट्टी में सुबह 4.45आग लग गई. आग लगने की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में जुटे हैं. (Fire Breaks out at Bandra: A fire broke out in the slums of Nargis Dutt Road in Bandra this morning)

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग की चपेट में 10 स्ट्रक्चर आये हैं जिन्हें बुझाने का काम चल रहा है.जहां आग लगी है वह ग्राउंड प्लस वन स्ट्रक्चर हैं. एक घर में लगी आग फैल कर दूसरे घरों तक पहुंच गई है. आग की भयावहता को देखते हुए दूसरे लेवल की आग घोषित की गई है.

आग बुझाने के लिए 6फायर इंजन 2 एफटी,7 जंबो टैंकर सहित फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, मुंबई पुलिस और स्थानीय मनपा के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इस आगजनी में जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है. सुबह 4.45 बजे लगी आग को बुझाने का प्रयत्न किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button