Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

आदित्य की संवाद यात्रा के बाद भी शिवसेना में बगावत का दौर जारी

शिवसेना, राष्ट्रवादी, कांग्रेस कार्यकर्ता शिंदे के साथ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. विधायकों, सांसदों के बाद अब शिवसेना के पदाधिकारी भी शिंदे (Eknath sinde) के साथ आते जा रहे हैं. पार्टी के ग्राउंड वर्कर को रोकने के लिए युवा नेता आदित्य ठाकरे संवाद यात्रा निकाल रहे हैं उसके बाद भी शिव सैनिक शिंदे गुट के साथ जा रहे हैं युवा सेना पदाधिकारी भी शिंदे के साथ जुड़ रहे हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता अरुण सावंत (Arun Sawant) भी कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. 

शिवसेना के बाद एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस को भी झटका दिया है. कांग्रेस प्रवक्ता अरुण सावंत ने इस्तीफा दे दिया है और कार्यकर्ताओं के साथ एकनाथ शिंदे समूह में शामिल हो गए हैं. सावंत ने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई के दहिसर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इस बात की जानकारी अरुण सावंत ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी है.

एकनाथ शिंदे की बगावत के चलते शिवसेना में अब भी भगदड़ मची हुई है. शिंदे  सबसे पहले शिवसेना के 55 में से 40 विधायकों को तोड़ लिया. जिसके कारण महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई और उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद शिवसेना के 19 में से 12 सांसद भी शिंदे गुट में शामिल हो गए. विधायकों और सांसदों की तरह पूर्व पार्षद और शिवसेना के पदाधिकारी भी शिंदे का समर्थन कर रहे हैं.

प्रदेश भर से युवा सेना के 40 वरिष्ठ पदाधिकारी एकनाथ शिंदे के दल में शामिल हो गए हैं. यह युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका है. प्रदेश के हर जिले में युवा सेना के प्रमुख पदाधिकारी शिंदे गुट में जा चुके हैं.

खोतकर भी शिंदे समूह में

इस बीच जालना से शिवसेना नेता और पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर दिल्ली जाकर एकनाथ शिंदे से मिले हैं, तो क्या खोतकर भी शिंदे समूह में शामिल होंगे? ऐसी चर्चा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ने खोतकर और दानवे के बीच तकरार को खत्म करने का आग्रह किया है. हालांकि खोतकर ने कहा कि वे अब भी उद्धव ठाकरे के साथ हैं.

राष्ट्रवादी में भी बगावत 

शिवसेना-कांग्रेस की तरह राकांपा के भी बगावत आशंका जताई जा रही है. राकांपा विधायक बबन शिंदे और मोहोल के पूर्व विधायक राजन पाटिल भाजपा की राह पर में हैं. उन्होंने दिल्ली में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.राजन पाटिल पूर्व विधायक हैं. तो, बबन शिंदे माढ़ा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं 

Related Articles

Back to top button