कांदिवली में दूध मिलावट करते पांच गिरफ्तार
एफडीए ने छापामार कर मिलावट खोरों को पकड़ा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (Food and Drugs Administration) ने कांदिवली में छापा मार दूध मिलावट करने वाले पांच लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. (Adultrition in milk)
एफडीए ज्वाइंट कमिश्नर शशिकांत केकरे (फूड) ने बताया कि एफडीए को दूध में मिलावट करने की गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर मारे गए छापे में वीरैया रोशैया गज्जी (52) श्रीनिवास नरसैय्या वडलाकोंड़ा (39), नरेश मडैया जडाला (29), अंजैया गोपालू बोड्डूपल्ली (42) रमा सत्यनारायण गज्जी (30) को दूध मिलावट करते पाया गया. यह सभी कांदिवली पोईसर ,चव्हाण चाल में रह कर मिलावट का काम करते थे.
पकड़े गए आरोपी अमूल दूध, गोकुल जैसी कंपनियों के पैकेट के कोने को थोड़ा काटते थे और उसमें से दूध निकालने के पानी मिलाकर वापस पैक कर देते थे. एफडीए ने पांच जगह पर दूध के 9 सेंपल जमा किए थे. वहां से बरामद 1064 लीटर दूध जिसकी कीमत 62 हजार रुपए थी नष्ट कर दिया गया. मिलावटखोरों के खिलाफ समता नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एफडीए आयुक्त अभिमन्यु काले के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई.