पवई में बेघर हुए लोगों ने फुटपाथ को बनाया आशियाना, भीम आर्मी की चेतावनी घर नहीं दिया तो मंत्रालय पर निकालेंगे मोर्चा
पथराव करने वाले 64 लोग गिरफ्तार , न्यायिक हिरासत में भेजे गए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गुरुवार को पवई के जयभीम नगर में पिछले 20 वर्षों से अवैध रूप से बनाए गए 500 झोपड़ों को मनपा ने पोकलेन और बुलडोजर लगा कर ढ़हा दिया. झोपड़े तोड़ने पहुंचे मनपा कर्मियों और पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया जिसमें 25 से अधिक लोग घायल हो गए. मचे बवाल के बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स मंगाई गई जिसके बाद झोपड़ों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई. पथराव करने वालों पर पुलिस ने भी जमकर डंडे भांजे जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. पुलिस ने 64 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. (Homeless people of Powai have made the footpath their home, Bhim Army warns that if they are not given houses then they will take out a rally at Mantralay )
झोपड़ा टूटने के बाद बड़ी संख्या में बेघर हुए परिवारों ने सड़क को अपना आशियाना बना लिया है. इस बीच भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव अशोक कांबले ने मनपा और राज्य सरकार को मोर्चा निकालने की चेतावनी दी है. अशोक कांबले ने कहा कि बड़े बिल्डर के इशारे पर नेताओं को हाथ में रख कर ग़रीब झोपड़ा धारकों के घर तोड़ कर बेघर कर दिया गया. वे सड़क पर रहने को मजबूर हैं. जल्द ही उन्हें घर मुहैय्या नहीं कराया गया तो भीम आर्मी महानगरपालिका और मंत्रालय पर मोर्चा निकालेगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस ने बेरहमी से लाठी चार्ज किया जिसमें कई लोग घायल हो गए. महिलाओं के सिर फोड़ दिए गए. कई बच्चे घायल हैं. वे बीते 25 वर्षों से वहां रह रहे थे. अचानक मनपा ने घरों को तोड़ दिया. 200 लोग घायल हैं, 191 लोगों पर झूठी एफआईआर दर्ज की गई है. जल्द बारिश आने वाली है उससे पहले उनका घर छीन लिया गया. कांबले ने कहा कि लोगों के पास पीने का पानी नहीं है, खाना नहीं है. मैं समाज के लोगों से आग्रह करता हूं कि आगे बढ़ कर मदद करें.
मनपा एस वार्ड के एक अधिकारी ने कहा कि तोड़क कार्रवाई के बाद 6 एकड़ जमीन खाली करा ली गई है. अवैध रूप से बनाए गए झोपड़ों को तोड़ने के लिए करीब 200 मजदूरों, पोकलेन मशीन और जेसीबी का उपयोग किया गया.