Breaking Newsमुंबईशिक्षा

राष्ट्रपति आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त श्रीनिवास शेवाले का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह

विधायक कपिल पाटिल ने भी किया सम्मानित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.शनिवार 26 नवंबर को प्रभादेवी सेकेंडरी महानगर पालिका स्कूल के मुख्याध्यपक श्रीनिवास यशवंत शेवाले का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह ( Srinivas Yashwant Shewale) का आयोजन किया गया. यह आयोजन स्कूल के सभागार में हुआ जिसकी अध्यक्षता उप शिक्षा अधिकारी ममता राव ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र राज्य विधान परिषद शिक्षक विधायक कपिल  पाटिल ने भी इस अवसर पर मुख्याध्यापक शेवाले को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

शेवाले के जीवन पर आधारित उनकी पुत्री निमिषा द्वारा तैयार किया गया एक लघु चित्र भी प्रस्तुत किया गया. मुख्याध्यापक श्रीनिवास शेवाले को पूर्व में आदर्श शिक्षक के तौर पर राष्ट्रपति आदर्श शिक्षक  पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है.

श्रीनिवास यशवंत शेवाले
राष्ट्रपति आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त श्रीनिवास यशवंत शेवाले सम्मान समारोह

इस समारोह में उनके इष्ट मित्र, मनपा शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित, विभिन्न मनपा स्कूलों के मुख्याध्यापक, शिक्षक एवं शेवाले से शिक्षा प्राप्त कर चुके  पूर्व विद्यार्थी उपस्थित होकर उनका सम्मान किया.

Related Articles

Back to top button