Breaking Newsएमएमआरठाणेसोशल

जन- जन की भाषा है हिंदी, दोस्ती फाउंडेशन स्कूल के बच्चों ने दिया राजभाषा हिंदी भाषा के महत्व पर बल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Hindi diwas ठाणे. ठाणे-दिवा शील रोड स्थित दोस्ती फाउंडेशन स्कूल में हिन्दी-दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथी के रूप में विद्यालय की निर्देशिका डॉ. रनजिनी कृष्णास्वामी ने कविता गायन के साथ छात्रों को राजभाषा हिंदी भाषा का महत्त्व समझाया. उन्होंने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने भाषा में शामिल हिंदी भारत में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक बहुतायत में बोली जाती है. हिंदी भाषा ही हमें मातृभूमि की याद भी दिलाती है. इसलिए हिंदी दिवस की महत्व भी बढ़ जाता है. (Hindi is the language of the people, children of Dosti Foundation School emphasized on the importance of Hindi language)

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्य रजनी पाटील ने की. उन्होंने कहा कि जन-जन की भाषा है हिंदी. राष्ट्र को एक धागे में पिरोने का काम हिंदी करती है.

स्कूल के बच्चों ने अपने नृत्य के माध्यम से हिंदी भाषा पर मनमोहक प्रस्तुति दी. बच्चों ने हिंदी भाषा के महत्व पर बल दिया.हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने भाषण, कविता, गीत,नृत्य, नाटक प्रस्तुत किए. विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी पाटील ने हिंदी भाषा के प्रति छात्रों का उत्साहवर्धन किया. पूरा कार्यक्रम स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा संचालित किया गया.

Related Articles

Back to top button