विश्व जनकल्याणार्थ नवकुण्डीय सहस्त्रचंडी महायज्ञ
शतचंडी महायज्ञ में जुटे हजारों श्रद्धालु

151 बाल कन्याओं का पूजन व महाभंडारे के साथ भव्य पूर्णाहुति
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मालाड में नवकुंडीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन 151बाल कन्याओं के पूजन और महाभंडारे के साथ संपन्न हुआ. मालाड पूर्व में स्टेशन के समीप स्थित निवेटिया इमारत परिसर के श्रीराणीसती मंदिर कंपाउंड के विशाल प्रांगण में हो रहे इस महायज्ञ में प्रतिदिन 51विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ की आहुति दी.
हजारों लोग परिक्रमा और सहस्त्रचंडी पाठ के सहभागी बने. विश्व कल्याण एवं सामाजिक सद्भाव के उद्देश्य से यह आयोजन पं. जगदीश शास्त्री के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ. मालाड के तकरीबन 60 वर्ष पुराने मां राणी सती जी के इस लोकप्रिय मंदिर परिसर में आयोजकों का यह 16 वां सतत संकल्प था.

महायज्ञ जगदीश शास्त्रीजी के सानिध्य में
मुख्य यजमान रमणलाल अग्रवाल, अजय रमणलाल अग्रवाल, राजकुमार इंद्रदेव मिश्र के संयोजन में व
समस्त मां भक्तों के सहयोग से किया गया.
महायज्ञ स्थल पर माता वैष्णोदेवी की भव्य आकर्षक झांकी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. आयोजन समिति में रमणलाल अग्रवाल, राजकुमार इंद्रदेव मिश्र, शांतिदेवी निवेटिया, प्रेम केशवानी, मधुसूदन महेश्वरी, अरुण साबु, निरव राम बारोट, महेश पिपालिया गोविंदजी महाराज, सतीश सराफ व बड़ी संख्या में मां के भक्त महायज्ञ में शामिल हुए.
इस भव्य आयोजन की महायज्ञ की पूर्णाहुति में रविवार को समस्त महायज्ञ आवाहित देवता पूजन, चंडी पाठ हवन, दुर्गा पाठ हवन आदि के अलावा भव्य महाआरती एवम महाभंडारे का आयोजन भी किया गया. मालाड के इस लोकप्रिय आयोजन में हजारों विशिष्ट अतिथियों एवं श्रद्धालुओं का निरंतर आगमन के जारी रहा. उपस्थित माता के भक्तगणों ने महायज्ञ के बाद महाभंडारे का प्रसाद ग्रहण किया.




