
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (MCGM Education Department) शिक्षण विभाग द्वारा संचालित सांताक्रुज पूर्व मनपा हिंदी शाला में कार्यरत रहे आदर्श शिक्षक बिजयबहादुर यादव 32 वर्षों की अखंड सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए. आज विद्यालय में साथी शिक्षकों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. (Retired honor of Bijay Bahadur Yadav, who was an ideal teacher of Municipal Corporation)
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र ने बिजयबहादुर यादव को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित शिक्षक बताया. प्रभारी मुख्याध्यापक डॉ नागेश पांडे ने कहा कि अपनी विनम्रता ,शालीनता, कर्तव्यनिष्ठा और सहयोगी प्रवृत्ति के चलते बिजयबहादुर यादव सबके प्रिय रहे. राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक विकास और उपलब्धियों में बिजयबहादुर सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
श्रीप्रकाश त्रिगुणायत ने उन्हें विद्यार्थी और विद्यालय के प्रति समर्पित शिक्षक बताया. विद्यालय परिवार की तरफ से शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर बिजयबहादुर यादव का सम्मान किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक रतिराम पाल, जनार्दन यादव, इंद्रसेन चौबे, श्रीमती अंजू चौबे, श्रीमती शारदा कांदलगांवकर, श्रीमती अरुणा चौधरी, श्रीमती दीपिका सोरटे, बृजेश यादव, श्रीमती रितुजा कसबे और श्रीमती मनीषा कांबले ने उपस्थित रहकर अपनी शुभकामनाएं दी.




