Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

……तो क्या पड़ोसी का बेटा राजा बनेगा

पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर का मनसे को जवाब

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना नेता और पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar Reply to sandip Deshpande) ने मनसे नेता संदीप देशपांडे को उनकी भाषा में जवाब दिया है. पेडणेकर ने कहा कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा तो क्या पड़ोसी का बेटा राजा बनेगा. पेडणेकर ने कहा कि यह मुहावरा उतना ही अप्राकृतिक है जितना युति आघाड़ी का गठबंधन.

मनसे नेता संदीप देशपांडे ने ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वही बनेगा जो हकदार होगा.  संदीप देशपांडे के इस डॉयलॉग का शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर ने उनके डायलॉग का अपने ही अंदाज में जवाब दिया.

किशोरी पेडणेकर ने कहा कि जिस तरह से गठबंधन बनाया गया है, उसे देखते हुए यह एक अप्राकृतिक है. यदि राजा राजा नहीं बनता है, तो क्या पड़ोसी का बेटा राजा बन जाएगा? सभी अपने बच्चों को आगे बढ़ाते हैं.

 ड़र के कारण बगावत  

पेडणेकर ने कहा कि यह बगावत ड़र के कारण हुई है. इसका जवाब शिवसैनिक देंगे.समय आने पर उन्हें जवाब मिलेगा. अब लौह चुम्बक को अपनी तरफ खींच रहा है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा था कि दिल पर पत्थर रख कर मुख्यमंत्री स्वीकार किया अब पता चलेगा कौन सा पत्थर रखा है.

आदित्य ठाकरे ने काम किया  

पर्यावरण मंत्री रहे आदित्य ठाकरे के ढ़ाई वर्ष के कार्यकाल की केंद्र सरकार समीक्षा करेगा, इस पेडणेकर ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने काम किया है. उन्होंने घर से पैसा नहीं दिया इसका उत्तर प्रशासन देगा. उद्धव ठाकरे ने लोगों के लिए जो किया उसे महाराष्ट्र की जनता नहीं भूलेगी.  गणेश प्रतिमा की उंचाई की सीमा खत्म करने पर पेडणेकर ने कहा कि मुंबई में गणेशोत्सव को लेकर केंद्र को मूर्ति की ऊंचाई को लेकर स्टैंड लेना चाहिए. उस वक्त केंद्र ने उंचाई कम करने का नोटिस जारी किया था.

संदीप देशपांडे ने कहा था कि हिंदुत्व, मराठी लोगों के विकास की बात तो राज ठाकरे ही आगे बढ़ा रहे हैं. बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर किसी का अधिकार नहीं है. देशपांडे ने उद्धव ठाकरे से सवाल किया था कि क्या आपने बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर अमल किया?  जिनका बालासाहेब विरोध करते रहे अपने उनके साथ सरकार बना ली. अब उद्धव ठाकरे शिवसैनिकों से हलफनामा मांग रहे हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है. संदीप ने कहा कि शिवसेना में बगावत के लिए उद्धव ठाकरे ही जिम्मेदार हैं.

Related Articles

Back to top button