Breaking News

समय से पहले बारात ले जाने पर दोस्त ने भेजी 50 लाख रुपए मानहानि की नोटिस

आत्महत्या करने का किया था विचार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

उत्तराखंड . तय समय से पहले बारात लेकर जाने से क्षुब्ध युवक ने अपने दूल्हे दोस्त पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 50 लाख (Friend sent a defamation notice of Rs 50 lakh)  रुपए की मानहानि की नोटिस भेज दी है. बारात वापसी पर एक समय ऐसा आया जब युवक मन में आत्महत्या करने का विचार पाल बैठा था.

हरिद्वार के वकील अरुण भदौरिया ने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद निवासी रवि नामक युवक ने अन्य लोगों के साथ-साथ अपने दोस्त चंद्रशेखर को विवाह का न्यौता दिया था और बारात में भी चलने का आग्रह किया था. लेकिन दूल्हा रवि अपने दोस्त को छोड़कर कथित रूप से समय से पहले ही बारात लेकर चला गया और जब चंद्रशेखर समय पर बारात में जाने के लिए पंहुचा तो देखा कि वहां कोई नहीं था. पता चला कि बारात तो जा चुकी थी. वकील ने बताया कि इस बात को चंद्रशेखर ने अपना अपमान समझा और वह इस कदर मानसिक तनाव में आ गया कि आत्महत्या करने की सोचने लगा और दूल्हे पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 50 लाख रुपए  मानहानि की कानूनी नोटिस भेज दी.

चंद्रशेखर के वकील के अनुसार चंद्रशेखर ने जब अपने दोस्त रवि को फोन किया तो उसने कहा कि वह तो बारात लेकर निकल गए हैं और आप लोगों को अब बारात में आने की कोई जरूरत नहीं है. आप लोग अपने घर जाओ. वकील भदौरिया का कहना है कि चंद्रशेखर बहुत ज्यादा मानसिक तनाव में आ गया था और वह इस अपमान को सहन नहीं कर पा रहा था.

उन्होंने बताया कि इस अपमान को लेकर न्याय दिलाने का भरोसा देकर उन्होंने चंद्रशेखर को आत्महत्या करने से रोका. चंद्रशेखर ने अपने दोस्त दूल्हे को फोन करके मानहानि की नोटिस भेजने की बात बताई. मगर इसके बाद भी उसके दोस्त ने जब उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया तो उसने दूल्हे को 50 लाख रूपये की मानहानि की कानूनी नोटिस भेजते हुए तीन दिन में सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगने पर कानूनी कारवाई करने की चेतावनी दी है.

Related Articles

Back to top button