बीएमसी खोले आंख का अस्पताल, मुख्यमंत्री का अधिकारियों को निर्देश
बीएमसी अधिकारियों के साथ सीएम की लगातार दूसरे दिन समीक्षा बैठक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीएमसी अधिकारी के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की लगातार दूसरे दिन समीक्षा बैठक हुई. (BMC opens eye hospital, Chief Minister’s instructions to officials)इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसलिए सुविधाओं के पुनर्विकास पर तेजी से काम किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई में बीएमसी के माध्यम से 19 उपनगरीय अस्पतालों का निर्माण कार्य चल रहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि बीएमसी एक आंख का अस्पताल बनाए जहां लोग इसका लाभ ले सके. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मुंबई में बीएमसी की तरफ से निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा अस्पताल में देश भर से बड़ी संख्या में मरीज कैंसर के इलाज के लिए आते हैं. लोकमान्य नगर के म्हाडा कालोनी में मरीजों व उनके परिजनों के ठहरने के लिए कमरे उपलब्ध कराए जाएं. साथ ही बीएमसी सायन, सांताक्रूज में ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने की पहल करें.
मुंबई महानगर में स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में बैठक हुई. इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन, विधायक सदा सरवणकर, मुख्य सचिव मनुकुमार श्रीवास्तव, मुंबई मनपा आयुक्त आई. एस चहल, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास, म्हाडा के प्रबंध निदेशक अनिल डिग्गीकर, शहरी विकास विभाग की प्रमुख सचिव सोनिया सेठी, चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव सौरभ विजय आदि उपस्थित थे.
मुंबई मनपा वर्तमान में केईएम, सायन, नायर, कूपर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज और नायर डेंटल कॉलेज के साथ-साथ कुल 16 उपनगरीय अस्पतालों, पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों में आठ-आठ अस्पताल चलाता है. उपनगरीय अस्पतालों में 4 बड़े, 4 मध्यम और 8 छोटे अस्पतालों के माध्यम से लगभग 3245 बिस्तर उपलब्ध हैं. बोरीवली में हरिलाल भगवती अस्पताल, गोरेगांव में सिद्धार्थ अस्पताल, बांद्रा में भाभा अस्पताल, मुलुंड में एम टी अग्रवाल अस्पताल, विक्रोली में क्रांतिवीर महात्मा ज्योतिबा फुले अस्पताल, गोवंडी में शताब्दी अस्पताल, और घाटकोपर के राजावडी अस्पताल का काम प्रगति पर है. चांदीवली में संघर्षनगर, कांदिवली में भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, नाहुर में भांडुप मल्टीस्पेशलिटी नामक एक नई परियोजना शुरू की गई है.