Breaking Newsफायर सेफ्टीमहाराष्ट्रमुंबई

दादर के छबीलदास स्कूल में सिलेंडर विस्फोट/ कई घायल

आग बुझाने में लगा फायर ब्रिगेड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.मुंबई के दादर स्थित छबीलदास स्कूल में एक के बाद एक 4 एलपीजी सिलेंडर (Dadar’s Chhabildas School cylinder blast many injured) फटने की चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. अब तक 3 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. घायलों को इलाज के लिए सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बुधवार की सुबह करीब 5 बजे छबीलदास स्कूल में 4 सिलेंडर फट गए. इस विस्फोट में 3 लोग घायल हो गए. एक के बाद एक चार सिलेंडर फटने से इलाके में हड़कंप मच गया. विस्फोट की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य जारी है.

फायर ब्रिगेड की 4 गाडियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी अभी भी सिलेंडर विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं. साथ ही इस हादसे में स्कूल को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका बुधवार सुबह करीब 5 बजे हुआ. छबीलदास स्कूल की दूसरी मंजिल पर बने कैंटीन में सिलेंडर रखे गए थे. यह सिलेंडर फट गए. इस विस्फोट के बाद छबीलदास स्कूल के इलाके में जोरदार धमाका हुआ. साथ ही विस्फोट से भय का माहौल बन गया. वर्तमान में, साइट पर विस्फोट के कारण स्कूल को व्यापक नुकसान हुआ है.

Related Articles

Back to top button