Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर को खाली करना होगा घर म्हाडा ने भेजा इविक्शन नोटिस

भाजपा नेता किरीट सोमैया की शिकायत पर एसआरए का एक्शन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर को एसआरए ने इविक्शन नोटिस भेजा है. किश कारपोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (kish corporate Sarvises private limited) की वर्ली गोमाता जनता एसआरए  (Worli Gomata Janta SRA) में अवैध कब्जा का आरोप भाजपा नेता किरीट सोमैया ने लगाया था. सोमैया की शिकायत पर (Slum Rehabilitation Authority (SRA) Sent Eviction notice to Kishori Pednekar) ने अब एक्शन शुरु कर दिया है.

किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि महापौर किशोरी पेडणेकर ने अवैध रूप से इन फ्लैटों को हासिल किया था. पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर से पुलिस ने अवैध फ्लैट्स के बारे में पूछताछ भी की थी. कोरोना जंबो कोविड सेंटर निर्माण में सोमैया ने आरोप लगाया था कि महापौर के बेटे की कंपनी किश कारपोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ठेका दिया गया था जबकि उसके पास कोई अनुभव नहीं था.

सोमैया ने बताया कि महापौर परिवार को झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (SRA) ने सेक्शन 34 ए के अंतर्गत घर खाली कराने का नोटिस दिया है. अगले सप्ताह महापौर को घर खाली करने होंगे.

Related Articles

Back to top button