Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
शिवसेना ठाकरे गुट के महाराष्ट्र संगठक, बड़े उत्तर भारतीय नेता कमलेश राय ने भी छोड़ा ठाकरे का साथ मुंबई में ठाकरे गुट को एक और झटका

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुबई. शिवसेना (ShivSena) में बगावत के बाद से उद्धव ठाकरे को मुंबई ही नहीं महाराष्ट्र में कई झटके लगे थे. 40 विधायक 13 सांसद ठाकरे का साथ छोड़ कर शिंदे के साथ चले गए थे. अब शिवसेना का गढ़ कहे जाने वाले मुंबई में भी शिंदे गुट मजबूत होता जा रहा है.(Shiv Sena’s strong North Indian leader Kamlesh Rai also left Thackeray’s sidel)
शिवसेना के 84 पूर्व नगरसेवक में से 4 शिंदे के साथ चले गए थे. लेकिन धीरे-धीरे अब मुझे के नगरसेवक भी ठाकरे का साथ छोड़ रहे हैं. अब शिवसेना महाराष्ट्र के संगठक पद पर कार्यरत कद्दावर उत्तर भारतीय नेता कमलेश राय ठाकरे का साथ छोड़ कर शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. इससे मुंबई में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है.
मुंबई में भी शिंदे ने लगाई सेंध
ठाणे जिले में ठाकरे गुट का सफाया करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अब मुंबई के पूर्व नगरसेवकों और पदाधिकारियों को अपने पाले में लाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं. इससे पहले शिवसेना ठाकरे गुट के नगरसेवक परमेश्वर कदम शिंदे गुट में शामिल हो गए थे. शिवसेना ठाकरे गुट के मजबूत उत्तर भारतीय नेता ने कमलेश राय भी ठाकरे का साथ छोड़ कर शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. 26 मार्च को अंधेरी पूर्व मरोल रामलीला मैदान में शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सभा का आयोजन किया गया है. जिसमें शिवसेना के अन्य उत्तर भारतीय पदाधिकारी शिवसेना में शिंदे गुट शामिल होंगे.
कमलेश राय ने लगाया गंभीर आरोप
शिवसेना महाराष्ट्र संगठक कमलेश राय ने आरोप लगाया कि ढ़ाई वर्ष आघाड़ी सरकार रहते हुए उत्तर भारतीय का कोई काम नहीं किया गया. ट्रैफिक पुलिस रोज ऑटो रिक्शा चालकों को फाइन मारकर परेशान करती है. हमने अनिल परब को बार बार इस क्षेत्र की समस्याओं का निदान करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने कोई भी काम नहीं किया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.
इन समस्याओं से जूझ रहे स्थानीय नागरिक
कमलेश राय ने कहा कि ऑटो चालकों के अलावा सबसे बड़ी समस्या एसआरए परियोजनाओं में लोगों के पास कागजात रहते हुए अपात्र किया जा रहा है. सहार एयरपोर्ट कार्गो में स्थानीय टेम्पो वाहनों को फ्री पास मिलना चाहिए. एयरपोर्ट में स्थानीय युवकों को जॉब में वरीयता देने जैसी हमारी मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री और अनिल परब ने ध्यान ही नहीं दिया.
शिंदे एक्टिव करेंगे सभी काम
कमलेश राय पूर्व नगरसेवक रह चुके हैं. उनकी पत्नी भी निवर्तमान नगरसेविका थीं. राय की अंधेरी में अच्छी पकड़ है. अभी हुए उपचुनाव में वे भी शिवसेना उम्मीदवार के लिए बड़े दावेदार थे. फिलहाल वे उद्धव ठाकरे गुट का साथ छोड़ शिवसेना पार्टी के साथ चले गए थे. कमलेश राय के जाने से उतर भारतीय वोट उद्धव गुट का साथ छोड़ सकता है.
26 मार्च को कमलेश राय का शक्ति प्रदर्शन
मुख्यमंत्री की सभा में उत्तर भारतीय नेता कमलेश राय शक्ति प्रदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम में भोजपुरी के सुपर स्टार गायक मोहन राठोर और समर सिंह को बुलाया गया है जो अपनी परफॉर्मेंस देंगे. इस आयोजन में स्थानीय शिवसेना सांसद गजानन कीर्ति कर सहित शिवसेना के सभी बड़े नेता उपस्थित रहेंगे.