सैफ अली खान पर हमला करने वाला शातिर बदमाश शाहिद को पुलिस ने हिरासत में लिया
शाहिद पर पहले से दर्ज हैं पांच आपराधिक केस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुस कर चाकू से हमला करने वाला शातिर अपराधी शाहिद को मुंबई पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सैफ के हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच सहित कुल 30 टीमें लगाई गई थीं. सैकड़ों सीसीटीवी की खाक छानने के बाद पुलिस शाहिद तक पहुंची थी. (Police took his Costdy Shahid, the vicious criminal who attacked Saif Ali Khan)
मुंबई पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए गुरुवार रात से ही लगातार प्रयास कर रही थी. हमलावर की दो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें वह रात के समय इमारत की सीढ़ियों से चढ़ते और उतरते दिखाई दे रहा है. पुलिस को चार दिन पहले की भी एक फुटेज मिली है जिसमें हिरासत में लिया गया युवक रेकी करने के उद्देश्य से गया था. पिछले चार घंटे से पुलिस हिरासत में लिए गए शाहिद से पूछताछ कर रही है. वह बांद्रा इलाके का ही रहने वाला है.
मुंबई पुलिस ने कहा कि अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बाल- बाल बचे सैफ अली खान
शाहिद के चाकू से किए गए हमले में सैफ बाल बाल बच गए. उनको गर्दन, पीठ और रीढ़ में चोट लगी है. लीलावती अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि रीढ़ की हड्डी से चाकू केवल दो मिमी दूर था. डॉक्टर के अनुसार चाकू का ढ़ाई इंच का टुकड़ा निकाल गया है. यह हेक्सा ब्लेड नहीं बल्कि बड़ा चाकू था. सैफ की हालत बेहतर है. वे चल फिर रहे हैं. अब उन्हें आईसीयू से स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री पहुंचेंगे लीलावती अस्पताल
अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कुछ देर में लीलावती अस्पताल पहुंचने वाले हैं.