कांग्रेस नेताओं ने परिणाम से पहले सूट टाई पहनने की तैयारी कर रहे थे, अंबादास दानवे का कांग्रेस पर तीखा हमला
लोकसभा चुनाव के बाद ओवर कांफिडेंस में थे नेता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) ने कांग्रेस पर अब तक का तीखा हमला बोला है. दानवे ने कहा कि लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता ओवर कांफिडेंस में थे. विधानसभा चुनाव परिणाम से पहले मंत्री पद की चर्चा और सूट टाई पहनने की तैयारी कर रहे थे. अति आत्मविश्वास में लबरेज रहने के कारण पराजय का स्वाद चखना पड़ा है. (Congress leaders were preparing to wear suits and ties before the results, Ambadas Danve’s scathing attack on Congress)
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी को मिली करारी हार से गठबंधन टूटने के कगार पर पहुंच गया है. विधानपरिषद में विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने महाविकास आघाड़ी के नेताओं पर जम कर प्रहार किया. खासकर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए दानवे ने कहा कि उनके नेता अति आत्मविश्वास से भरे थे , इस कारण हार मिली. चुनाव से पहले यदि उद्धव ठाकरे को सीएम चेहरा घोषित किया गया होता तो बेहतर परिणाम आता.
कांग्रेस का वर्ताव घमंड से भरा था
दानवे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस अतिआत्मविश्वास से लबरेज थी. सीट बंटवारे के समय उनका रवैया बेहद कड़ा और वर्ताव घमंडी था, जिस कारण नुकसान उठाना पड़ा.
दानवे ने कहा कि वे चुनाव परिणाम से पहले ही सूट टाई पहनने की तैयारी कर रहे थे. कांग्रेस के नेता तो पहले ही कौन सा मंत्रालय किसके पास रहेगा इस पर चर्चा कर रहे थे. मुख्यमंत्री पद के लिए 10 नेता लालायित थे. उद्धव ठाकरे का नाम आगे आता तो मतदान 4- 5 प्रतिशत बढ़ता जिससे आघाड़ी को फायदा मिलता.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 103 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन केवल 16 जीत सके. शिवसेना उबाठा ने 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे 20 सीटें हासिल हुई . वहीं एनसीपी एसपी 87 सीटों पर चुनाव लड़े और 10 पर जीत मिली. लगातार हो रही बयानबाजी से महाविकास आघाड़ी दलों में बिखराव पैदा हो गया है.
पार्टी बढ़ाने पर जोर
दानवे ने कहा कि हमने महाविकास आघाड़ी से अलग होने की बात नहीं की थी. हम शिवसेना यूबीटी का विस्तार करना चाहते हैं. इसलिए सुझाव दिया गया था कि स्थानीय निकाय चुनाव अलग लड़ा जाए. लेकिन वे इससे बौखला गए हैं.




