चहल को राज्य का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया तो महाराष्ट्र लूट लेगे, बीएमसी कमिश्नर पर आदित्य ठाकरे का बड़ा हमला
महालक्ष्मी रेसकोर्स मुद्दे पर बिफरे आदित्य, बीएमसी घोटालों का जिक्र कर लगाए आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना उद्धव गुट के विधायक आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल पर मुंबई को लूटने का आरोप लगाया है. ठाकरे ने कहा कि चहल के रहते मुंबई में सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन घोटाला,सड़क घोटाला, मुंबई ब्यूटीफिकेशन घोटाला, स्ट्रीट फर्नीचर घोटाला किया गया है. अब चहल अपना ट्रांसफर दिल्ली चाहते हैं. वे जून जुलाई में महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी भी बन सकते हैं. अभी उन्होंने मुंबई लूटा है. चीफ सेक्रेटरी बन गए तो पूरे स्टेट को लूट लेंगे. आदित्य ठाकरे महालक्ष्मी रेसकोर्स, वेस्टर्न इंडिया टर्फ क्लब (RWITC) पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. (Maharashtra will be looted if Chahal is made the Chief Secretary of the state, Aditya Thackeray’s big attack on BMC Commissioner)
आदित्य ठाकरे ने कहा कि सूट बूट और खोखे सरकार महालक्ष्मी रेसकोर्स बिल्डरों को देना चाहती है. हमने पहले भी इसका विरोध किया था. RWITC जो गैम्बलिंग करते हैं उनके लिए बीएमसी 100 करोड़ की लागत से घुडसाल बना कर देगी. जुआ खेलने वालों के लिए मुंबईकरों के पैसे की बंदरबांट नहीं करने दिया जाएगा.
ठाकरे ने कहा कि चहल ने रेसकोर्स सदस्यों की बैठक लेकर कहा था कि वहां कोई निर्माण नहीं किया जाएगा. वहां केवल थीम पार्क और पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. अब वे कह रहे हैं कि वहां सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा.रेसकोर्स रिडेवलपमेंट के बदले बिल्डरों को एफएसआई दी जाने वाली थी, वहां पर क्लब बना कर मेंबरशिप देने के एवज में नोट बनाना मकसद था. वहां पर झोपड़ों को एसआरए स्कीम में समाहित करने और बिल्डर को अतिरिक्त एफएसआई देने की बात कह रहे हैं. मुंबईकरों के पैसे की एफएसआई बिल्डरों को देने की योजना का खुलासा करने के बाद वापस लिया गया है.
बीएमसी अब महालक्ष्मी रेसकोर्स में सेंट्रल पार्क बनाने योजना लेकर आई है. वहां पर पार्किंग बनाने की भी योजना है,जिसे हम नहीं होने देंगे. रेसकोर्स के बगल में ही सड़क पार करते, कोस्टल रोड की जमीन पर 2000 वाहनों के लिए पार्किंग बन रही है. फिर रेसकोर्स में पार्किंग की आवश्यकता ही क्या है. उन्होंने कहा कि पार्किंग का हमारा विरोध रहेगा. वहां नया घुड़साल भी नहीं बनाया जाना चाहिए.
डीप क्लींनिंग अभियान बेकार योजना
आदित्य ठाकरे ने बीएमसी की तरफ से चलाई जा रही मुख्यमंत्री डीप क्लींजिंग अभियान को भी पैसे की बरबादी बताया. उन्होंने कहा कि मुंबई में बीएमसी पहले से ही 7300 मीट्रिक टन कचरा रोज निकालती है. डीप क्लींनिंग के नाम पर नाटक किया जा रहा है. बजट पर ठाकरे ने कहा कि हम इसका खुली सभा में चीर फाड़ करेंगे.