Breaking Newsदिल्ली

रेलवे में उपयोग हो नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड

पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की रेल मंत्री से मांग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मुंबई की लोकल ट्रेनों में नेशनल कॉमन  मोबिलिटी कार्ड का उपयोग करने और राज्य में चल रहे लंबित रेलवे परियोजनाओं पर चर्चा की. आदित्य ठाकरे ने कहा कि कहा कि रेल मंत्री ने उन्होंने इस संबंध में सकारात्मक आश्वासन दिया है.

केंद्रीय रेल मंत्री बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का अनावरण की शुरुआत की थी. इस कार्ड का उपयोग ‘ टॉप इन-टॉप आउट ‘ के लिए किया जा सकता है, इस कार्ड की सेवा का उपयोग बेस्ट की बसों में किया जाएगा. साथ ही इस कार्ड के माध्यम से डिजिटल सेवाओं का उपयोग किया जा सकता है.

          देश भर में हो मोबिलिटी कार्ड का उपयोग

 ठाकरे ने कहा इस कार्ड का उपयोग देश के सभी मेट्रो, महानगरों की परिवहन सेवाओं के लिए किया जा सकता है.  ठाकरे ने  राज्य की ओर से अनुरोध किया कि इस कार्ड का उपयोग रेलवे के लिए किया जाए और आवश्यक प्रक्रिया मध्य रेलवे विभाग द्वारा की जाए. ठाकरे ने कहा कि बैठक में वैष्णव ने  सकारात्मक आश्वासन दिया है. इस मौके पर सांसद अनिल देसाई और प्रियंका चतुर्वेदी भी मौजूद थे.

मुंबई में रेलवे संबंधी समस्याओं लिए नोडल अधिकारी

  डिलाईल रोड पर पुल, मुंबई रेलवे के अधीनस्थ आने वाले पुलों, मेट्रो लेन , रेलवे क्रॉसिंग, बारिश के पानी के कारण होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए रेलवे विभाग द्वारा एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.  इससे मुंबई की रेलवे समस्याओं के समाधान को गति मिलेगी.

          प्रलंबित धारावी प्रोजेक्ट पर चर्चा

 ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने धारावी क्षेत्र में रेलवे के विकास के लिए रेलवे के साथ समझौता किया है. इस संबंध में, राज्य सरकार ने रेलवे को 800 करोड़ रुपए निधि उपलब्ध कराया है. उन्होंने कहा कि इन विषयों को भी लेकर सकारात्मक चर्चा हुई है और इन सभी कार्यों को और तेजी से पूरा किया जाना चाहिए. विदित हो कि धारावी में रेलवे की जमीन प्राप्त करने के लिए रेल विभाग से राज्य सरकार का समझौता हुआ था. जिसके लिए राज्य सरकार ने तीन वर्ष पहले रेलवे को 800 करोड़ रुपए भी दिए थे लेकिन यह योजना अब भी जमीन पर नहीं उतरी है. दिल्ली गए आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र सदन में जाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका अभिवादन किया.

Related Articles

Back to top button