Breaking Newsउत्तर प्रदेश

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों पर एफआईआर दर्ज, अलीगढ़ बीती रात हमास के समर्थन में निकाला था मार्च

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

अलीगढ़. इजराइल में हमला करने वाले हमास आतंकवादियों के समर्थन में प्रोटेक्ट मार्च निकालने वाले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. अलीगढ़ जनपद के एस पी ने बताया कि शिकायत मिली थी कि छात्रों ने बिना अनुमति मार्च निकाला और भड़काऊ नारे लगाए. इसलिए छात्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है. (FIR registered against Aligarh Muslim University students, who had taken out a march in support of Palestine last night)

फिलिस्तीन के समर्थन में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कैंपस में पैदल मार्च निकालकर प्रदर्शन और अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है. वहीं दूसरी ओर AMU में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया गया, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने फिलीस्तीन के ऊपर हुए हमले के विरोध में एक प्रोटेस्ट मार्च निकाला. यह प्रोटेस्ट मार्च डाक पॉइंट से बाबे सैयद गेट तक निकाला गया. छात्रों ने प्रोटेस्ट मार्च निकालते हुए कहा कि हम फिलिस्तीन के समर्थन में यह प्रोटेस्ट निकाल रहे हैं, क्योंकि पिछले 70 सालों से फिलिस्तीन के ऊपर जो हमले हो रहे हैं, उसमें वहां की बहन-बेटियों के साथ बहुत ही गलत व्यवहार किया जाता है. इतना ही नहीं वहां हमारे बुजुर्ग और भाइयों के साथ भी बड़ी बेरहमी से मारपीट की जाती है. इसलिए हम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र होने के नाते सभी घटनाओं का विरोध करते हैं. इसलिए हम फिलिस्तीन के ऊपर हुए हमले का भी पुरजोर विरोध कर रहे हैं. हालांकि अब वहीं विरोध उनको भारी पड़ने वाला है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रमुख रूप से चार छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. भड़काऊ नारे लगाने की विस्तृत और निष्पक्ष जांच की जा रही है. बिना अनुमति मार्च निकाला गया था. इस मामले में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. विवेचना चल रही है, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Back to top button