
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
India’s Biggest, Community Toilet Block मुंबई. धारावी में बनकर तैयार हुए देश के सबसे बड़े सुविधा केंद्र का बुधवार को महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने उद्घाटन किया. ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इस सार्वजनिक सुविधा केंद्र में 50 हजार से निवासियों के लिए स्नान की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यहां पर पीने के लिए आरओ फिल्टर पानी, कपड़े धोने के लिए लॉंड्री की सुविधा भी है. इसी के भीतर ग्रे वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और बिजली के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं.
सालाना 90 लाख लीटर फ्रेस वॉटर की बचत हो सकेगी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीएमसी इसी तरह मुंबई के घाटकोपर, धारावी, चेंबूर, बांद्रा, सांताक्रूज, गोवंडी में 10 और सुविधा केंद्र का निर्माण कर रही है. बीएमसी ने पिछले 2 वर्षों में धारावी में 19 कम्युनिटी टॉयलेट का निर्माण किया है जिसमें 800 सीटें हैं.

इस सुविधा केंद्र में 111 सीटर टॉयलेट बनाया गया है. यहां पर स्नान गृह भी बनाया गया है. उद्घाटन के अवसर पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम महाराष्ट्र के नागरिकों का लिविंग स्टैंडर्ड बढ़ने के प्रति वचनबद्ध हैं. हम निवासियों को स्वच्छ पानी और स्वच्छता तक आसान पहुंच प्रदान करके, उनके जीवन स्तर में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध है.