Breaking Newsमुंबई

यूपी पर्यटन विभाग के उप निदेशक विमलेश कुमार औदिच्य ने मुंबई में की खुदकुशी

इमारत से कूद कर दी जान , दो महीना पहले दिया था इस्तीफा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक  विमलेश कुमार बनारसी दास औदिच्य ने ( Vimlesh Kumar Audichya, deputy director of UP tourism department, committed suicide in Mumbai) आज मुंबई के तिलक नगर में इमारत से कूद कर खुदकुशी कर ली. विमलेश कुमार का ट्रांसफर लखनऊ किए जाने से परेशान थे. दो महीना पहले उन्होंने तनाव के कारण इस्तीफा दे दिया था.

तिलकनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील काले ने बताया कि मृतक का नाम-विमलेश कुमार बनारसी दास ओदिच्य उम्र 59 वर्ष ध प्लॉट नंबर 204 बी विंग तारा गगन हाउसिंग सोसा बिल्डिंग नंबर 95 तिलक नगर में रहते थे. तारा गगन हाउसिंग सोसायटी के 12 वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. उन्हें घायल अवस्था में राजावाडी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया. काले के अनुसार विमलेश कुमार की पत्नी रमा औदिच्य के बारे में पूछे जाने पर, वह उन्होंने कहा कि उनके पति ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वे उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग में कार्यरत हैं.  वर्षों से मुंबई में कार्यरत रहे औदिच्य का लखनऊ तबादला किया गया था जिससे वे मानसिक तनाव में थे. वे बहुत मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे.

उनका कार्यालय वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मुंबई में है और वे 2022 से लखनऊ में मुख्य कार्यालय में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने दो महीने पहले इस्तीफा दे दिया था. उक्त स्थान पर काम के तनाव के कारण उन्हें घर से दूर रहना पड़ा और उन्हें उत्तर प्रदेश पर्यटन द्वारा 31/3/23 तक काम करने के लिए कहा गया. आज उन्होंने सुबह 8.15 बजे इमारत से कूद कर आत्महत्या कर लिए. पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी रमा औदिच्य ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इसलिए पुलिस ने एडीआर दर्ज किया है.

 

 

Related Articles

Back to top button