Breaking NewsExclusive Newsमुंबई

दादर के हिंदू कालोनी में आग, धुएं से घुटा दम,एक व्यक्ति की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Massive fire in Dadar Raintree building मुंबई. दादर के हिंदू कालोनी स्थित रेन ट्री इमारत में आज सुबह 8.30 बजे लगी आग के बाद निकले धुएं से दम घुटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई.  15 मंजिला इस इमारत के 13 वें मंजिला पर आग लगी थी.(Fire in Hindu Colony of Dadar, one person died due to smoke suffocation)

अधिकारी ने बताया कि रेन ट्री इमारत हिंदू कालोनी गली नंबर 2 में स्थित है. आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, मनपा एफ उत्तर विभाग के कर्मचारी और एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे में 60 वर्ष के बुजुर्ग सचिन पाटकर को घायल अवस्था में सायन लोकमान्य तिलक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने भर्ती करने से पहले मृत घोषित कर दिया.

शुक्रवार को जोगेश्वरी के हीरा पन्ना मॉल में आग लगी थी. जिसमें फंसे 14 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया था. यहां भी धुएं से 3 फायर ब्रिगेड जवान और पांच नागरिकों को धुएं से सांस लेने में परेशानी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो दिन में आग दूसरी घटना सामने आई है जहां लोगों की जान मुश्किल से बचाई जा सकी.

 

 

Related Articles

Back to top button