Breaking Newsमुंबई

बुधवार को हार्बर लाइन की सेवा फिर गडबड़ाई, स्टेशनों पर भारी भीड़

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सीएसएमटी से पनवेल चलने वाली हार्बर लाइन की ट्रेनों की सेवा में बुधवार दोपहर बाद दुबारा खराबी आ गई, जिसे देर रात तक ठीक नहीं किया जा सका. ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई. लाइफ लाइन के बंद होने से काम से लौटने वालों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. (Harber line Disrupted again)
 सोमवार को सीएसएमटी स्टेशन के पास हार्बर की लोकल पटरी से उतर गई थी. ढ़ाई घंटे हार्बर लाइन बंद रहने के बाद ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर तीन से छोड़ा जाने लगा. हार्बर की ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक और दो से छूटती हैं.  (Harbor line service again disrupted on Wednesday, huge crowd at stations)
लेकिन बुधवार को 3 बजे हार्बर लाइन की सेवा में  सीएसएमटी दुबारा गड़बड़ी हो गई. इस कारण पूरी सेवा लड़खड़ा गई. यह समस्या रात 10.30 बजे तक जारी रही. कुर्ला स्टेशन का प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भर गया था. ट्रेन की आस में बूढ़े, बच्चे महिलाएं परेशान रहीं. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की बजाय ट्रेन को वडाला से छोड़ा जा रहा था.
शाम के समय नौकरीपेशा लोग घर वापसी करते हैं. स्टेशनों पर वैसे भी भारी भीड़ रहती है लेकिन ट्रेन बंद होने के बाद हालत और खराब हो गए. घंटों ट्रेन इंतजार कर परेशान यात्री टैक्सी और बस सेवा की तरफ रुख किए. 1 मई महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की छुट्टी होने के बाद भी कुर्ला स्टेशन पर इतनी भीड़ जमा हो गई कि पुलिस को तैनात करना पड़ा.  वडाला से आने वाली ट्रेन पहले ही भरी हुई आ रही थीं. ट्रेन में जगह नहीं होने के बाद भी लोग धक्का मारकर चढ़ने का प्रयास कर रहे थे. मध्य रेलवे प्रशासन यह बताने में विफल रहा कि ट्रेन अपने नियमित शेड्यूल पर कब चलेंगी.

Related Articles

Back to top button