Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईशिक्षा

दसवीं के परीक्षा परिणाम पर शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा

जानिए, उन्होंने क्या कहा कब आएगा रिजल्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. इस बार ऑफलाइन परीक्षा लेने के कारण परीक्षा में थोड़ा देरी हुई थी. इसलिए बोर्ड का (Maharashtra state board result) रिजल्ट भी देर से आने की उम्मीद थी लेकिन हमेशा की तरह बोर्ड का परिणाम भी समय पर ही आएगा. पिछले सप्ताह 12 वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इसी सप्ताह 10वीं का भी रिजल्ट आने घोषित किया जाएगा. 10वीं का रिजल्ट घोषित होने पहले 11 वीं( 11th FYJC Admission (, पॉलिटेक्निक (Polytechnic)एवं अन्य कोर्सेस का एडमिशन प्रक्रिया शुरु हो गई है. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि छात्रों को परीक्षा परिणाम का इंतजार किए बिना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए. छात्रों को अपने कागजातों को अभी से तैयार कर लेना चाहिए. जानिए बोर्ड का रिजल्ट कहां और कैसे देखें.

1. mahresult.nic.in

कक्षा दसवीं बारहवीं का रिजल्ट जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं लिंक no 2👇👇2. maharashtraeducation.com

लिंक no 3👇👇

3. mahahsscboard.maharashtra.gov.in.
 लिंक no 4 👇👇
4. sscresult.mkcl.org.

10वीं,12वीं परिणाम सभी Update देखने के लिए नीचे लिंक पर जाएं👇👇

बोर्ड अधिकारी ने बताया कि 10वीं का रिजल्ट इसी सप्ताह घोषित किया जाएगा.कक्षा 10 वीं की कॉपी जांचने का काम पूरा हो गया है. परिणाम जानने के लिए उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर और मां का नाम डालें. आज रिजल्ट की तारीख घोषित की जा सकती है. मुंबई सहित देश दुनिया की खबर पढ़ने के 👇👇 लिए  www.insightnewsstories.com को सब्सक्राइब करें, लाइक, शेयर एवं कमेंट करें.

Related Articles

Back to top button