
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.उत्तर प्रदेश, सुल्तानपुर जनपद के अमनाइकपुर के ग्राम प्रधान मित्रसेन सिंह (बबलू) तीन दिवसीय मुंबई दौरे पर हैं. कल्याण में वरिष्ठ पत्रकार एच पी तिवारी ने अपने निवास पर पधारे मिलनसार, मृदुभाषी प्रधान जी का शाल व रामनामी पट्टी से जोरदार स्वागत व आवभगत किया. इस दौरान गांव के निष्ठावान कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह, नितिन सिंह, प्रभात उपाध्याय व मनोज सिंह और संत कुमार पांडेय जी ने भी सत्कार किया. बहुत ही बुद्धिजीवी, दूरदर्शी सोच रखने वाले जौनपुर जिले के उद्योगपति बबलू प्रधान से गांव के विकास के साथ युवाओं के उज्ज्वल भविष्य पर सार्थक चर्चा हुई. गांव के विकास के लिए कटिबद्ध प्रधान मित्रसेन सिंह ने कई योजनाओं के विकास पर जोर दे रहे हैं. जो आने वाले समय में मूर्तरूप में दिखाई देगा.




