घाटकोपर में इमारत गिरने की दूसरी घटना, गोरेगांव में सिलेंडर ब्लास्ट से आग
दोनों घटनाओं में 6 लोग घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
House Collapse: मुंबई. रविवार को इमारत का हिस्सा गिरने से हुए दो हादसों के बाद घाटकोपर के रमाबाई चाल ( Ramabai Chawal) में आज यानी सोमवार सुबह ग्राउंड प्लस एक मंजिला घर गिर गया. इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. आज सुबह गोरेगांव के श्री गणेश रहिवासी सेवा संघ अंकुर टॉवर के पास एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत हो गई.(Second incident of building collapse in Ghatkopar, fire due to cylinder blast in Goregaon(
घाटकोपर में दो दिन में घर गिरने की दो घटनाएं सामने आई हैं. इन हादसे में अब दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. रमाबाई अंबेडकर चाल में सुबह 8.30 बजे ग्राउंड प्लस एक मंजिला घर गिर गया. इसमें चार लोग घायल हुए हैं. घायलों में महादेव खिलारे (50) सुनीता खिलारे (42) रोहित खिलारे (23) और वैभव खिलारे (20) हैं. घायलों को मलबे से निकाल कर राजावाडी अस्पताल में भर्ती किया गया है. अस्पताल के आरएमओ ने सभी की हालत स्थिर होने की जानकारी दी है.
गोरेगांव में एक की मौत
गोरेगांव में सिलेंडर लीक होने की वजह से एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सिलेंडर और स्टोव में ब्लास्ट हो गया. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने व्यक्ति को वहां से निकाल कर एचबीटी ट्रामा सेंटर ले गए. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हरीश चव्हाण (55) के रुप में हुई है.
मानसून शुरू होते ही मुंबई में एक के बाद एक हादसे सामने आ रहे हैं. तीन दिनों में 7 लोगों की हादसों के कारण मौत हो चुकी है. मानसून में सबसे ज्यादा जर्जर इमारतों के गिरने और भूस्खलन का खतरा बना रहता है. अब इमारत गिरने के तीन हादसे हो चुके हैं. जिसमें चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. सीवर लाइन साफ करते दो की मौत हुई थी जबकि आज आग से एक व्यक्ति की जान चली गई.