Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

कोरोना में अपने पैरेंट्स खोने वाले बच्चों को मिला सहारा

मुंबई में 19 बच्चों को मिला PCFCY का लाभ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कोरोना महामारी के कारण अपने माता-पिता दोनों को खोने वाले बच्चों को पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना (PM care for children yojna) का लाभ दिया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) की (टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से) उपस्थिति में केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल मुरुगन (L.Murugan) ने अपने माता-पिता खो चुके मुंबई के 19 बच्चों को दस्तावेजों की किट सौंपी गई.

मुंबई शहर जिले में कोरोना के कारण अपने माता-पिता दोनों को खो चुके बच्चों के पुनर्वास के लिए पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ व दस्तावेजों को वितरित करने के लिए मुंबई सिटी कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस समय विधायक  मनीषा कायंदे और पैरेंट्स को खो चुके बच्चे उपस्थित थे.

वलाखमा फातिमा अमीर आलम मिर्जा नामक बच्ची जनवरी 2022 में 18 वर्ष की आयु पूरी की और मुंबई शहर जिले के 18 अनाथों सहित कुल 19 बच्चों ने कलेक्ट्रेट में भाग लिया. किट में पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना , योजना की पासबुक , सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्ड , इन बच्चों को पीएम के पत्र के साथ-साथ बच्चे के पीएम केयर सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेजों के बारे में संक्षिप्त जानकारी शामिल है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने कहा कि बच्चों की समग्र देखभाल और सुरक्षा , स्थायी जीवन और भोजन की व्यवस्था के लिए ,  उन्हें शिक्षा एवं छात्रवृत्ति के माध्यम से सक्षम बनाना, 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करनापीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत उन्हें आत्मनिर्भर बनाने और स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से उनके स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की यह योजना है.

इस अवसर पर  मुंबई के जिलाधिकारी राजीव यवतकर ने उपस्थति बच्चों से बात की. कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मिलिंद बिवई और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य  उर्मिला जाधव , सविता रंधे, यूनिसेफ के अल्फा वोरा , जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मुंबई शहर , शोभा शेलार और जिला बाल संरक्षण अधिकारी सविता ठोसर भी उपस्थति थीं.

Related Articles

Back to top button