Breaking Newsमुंबई
मध्य रेलवे के बाद पश्चिम रेलवे के सिग्नल में खराबी
स्टेशनों पर लगी यात्रियों की भीड़

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बुधवार सुबह मध्य रेल (Central Railway) यातायात बाधित होने के बाद पश्चिम रेलवे (Western Railway) लाइन पर भी लोकल सेवा भी बाधित हो गई है. पश्चिमी रेलवे लाइन पर अंधेरी और जोगेश्वरी रेलवे स्टेशन के बीच सिग्नल सिस्टम में खराबी के कारण पश्चिम रेलवे लाइन पर यातायात विलंब से चल रहा है. पता चल इस तकनीकी खराबी के कारण एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित हो गया है. सुबह ऑफिस जाने के टाइम पर हुई लोकल सेवा बाधित होने से यात्रियों का बुरा हाल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी रेलवे लाइन पर अंधेरी और जोगेश्वरी रेलवे स्टेशनों के बीच सिग्नल सिस्टम में खराबी के कारण अप और डाउन एक्सप्रेस लाइनों पर तेज लोकल ट्रेनें रुक गई हैं. साथ ही कुछ लोकल ट्रेनें लेट चल रही हैं, जिससे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ लग गई है. बुधवार की सुबह काम पर जाते समय हुई इस खराबी से यात्रियों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
इस बीच बुधवार की सुबह करीब तकनीकी खराबी की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए फाल्ट को ठीक करा दिया. खराबी आने के कुछ देर बाद ही मरम्मत कर दी गई. हालांकि, सुबह इस खराबी के कारण ट्रेन बाधित होने से यात्रियों को परेशानी हुई. इस खराबी से स्थानीय यातायात प्रभावित हुआ.