कर्नाटक विधानसभा चुनाव:10 मई को चुनाव 13 को मतगणना
भारत निर्वाचन आयोग ने जारी की विधानसभा चुनाव की तारीख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Karnataka Assembly Elections: दिल्ली. भारत निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का आज ऐलान कर दिया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना की जाएगी. चुनाव एक चरण में कराया जाएगा.(Karnataka Assembly Elections Election on May 10, counting of votes on 13)
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार कर्नाटक में कुल
मतदाताओं की संख्या 5.21 करोड़ है. इनमें पुरुष वोटर 2.62 करोड़ और महिला मतदाता 2.59 करोड़ हैं. आयोग ने बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं को वोट फ्रॉम होम यानी घर से ही वोट डालने की सुविधा देने की तैयारी की है.
– अधिसूचना जारी होने की तारीख 13 अप्रैल 2023
– नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख 20 अप्रैल 2023
– नामांकन पत्रों की छंटनी 21 अप्रैल 2023
– नामांकन पत्र वापस लेने की तारीख 24 अप्रैल 2023
-:मतदान 10 मई 2023
– मतगणना 13 मई 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के जरूरी आंकड़े
कर्नाटक में एससी/एसटी की हिस्सेदारी 24.5 फीसदी है. जबकि, मुस्लिम मतदाता 16 प्रतिशत हैं. इनके अलावा राज्य में लिंगायत 14 फीसदी और वोक्कलिगा 11 प्रतिशत हैं. साथ ही राज्य की कुल 225 में से 36 सीटें दलित, 15 सीटें आदिवासी, 01 मनोनीत के लिए आरक्षित हैं. वहीं, 173 सीटें सामान्य होंगी.
वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद कर्नाटक को कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार मिली थी. हालांकि, बाद में भाजपा कई बागी विधायकों का समर्थन हासिल करने में सफल हो गई थी. फिलहाल, विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 121 है. कांग्रेस के 70 और जेडीएस के 30 विधायक हैं. कांग्रेस ने पहले ही 124 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.