विहार जलाशय ओवरफ्लो, भारी बारिश से दूर हो रहा मुंबई में पेयजल का संकट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. तुलसी, तानसा जलाशय के बाद गुरुवार को विहार जलाशय भी ओवरफ्लो हो गया. मुंबई को जलापूर्ति करने वाले मनपा के सात जलाशयों में इस वर्ष लबालब होने वाला यह तीसरा जलाशय है. भीषण गर्मी के कारण सभी जलाशयों में केवल 5% पानी बचा था. एक जुलाई से मनपा ने 10% पानी कटौती शुरू की थी. जो कि अभी जारी है. (Vihar reservoir overflows, heavy rains are eliminating the drinking water crisis in Mumbai)
मुंबई एवं आसपास के जिलों में हो रही भारी बरसात के कारण झीलों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को सभी जलाशयों में 58 प्रतिशत पानी जमा था जो गुरुवार को 67% पर पहुंच गया. मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा था कि जलाशयों में 70%पानी जमा होने के बाद पानी कटौती वापस लेने पर विचार किया जाएगा, फिलहाल जलाशयों में 67% पानी का भंडारण होने से जल्द ही पानी कटौती वापस ली जा सकती है.
बीएमसी जल विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर विहार जलाशय ओवरफ्लो हुआ है. इस जलाशय की क्षमता 27658 मिलियन लीटर पानी स्टोर करने की है. क्षमता से अधिक पानी जमा होने पर जलाशय के गेट खोल दिए गए हैं. मुंबई के वर्ष भर पर्याप्त जलापूर्ति के लिए 14,47,363 मिलियन लीटर पानी की आवश्यकता होती है. 25 जुलाई 2024 तक जलाशयों में 9,66,395 मिलियन लीटर पानी जमा हो गया है.