Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

मराठा आरक्षण मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक में प्रस्ताव, जरांगे से अनशन वापस लेने का आवाहन

जरांगे ने कहा, आज से पानी भी बंद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. Maratha Reservation Protest मराठा आरक्षण आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में लाए गए प्रस्ताव में मराठा समुदाय को आरक्षण देने को लेकर सभी एकमत हैं. प्रस्ताव में कहा गया कि इसके कानूनी पहलुओं को पूरा करने के बाद मराठा समाज को स्थायी आरक्षण दिया जा सकता है और राज्य में सभी दल इस संबंध में मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं. (Proposal in all party meeting on Maratha reservation issue, appeal to withdraw fast from Jarange)

आरक्षण के मुद्दे पर जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई की जाए. इसके लिए समय दिए जाने की ज़रूरत है जिससे पूरा किया जा सके. इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि राज्य में जो हिंसा की घटनाएं हुई हैं और हो रही हैं, वे अनुचित हैं और इस वजह से आंदोलन बदनाम हो रहा है.’ हम इन घटनाओं को दृढ़ता से अस्वीकार करते हैं.
महाराष्ट्र में शांति, कानून व्यवस्था हो, इसके लिए किसी को भी कानून का हाथ में नहीं लेना चाहिए.
इसे बरकरार रखने की अपील की जा रही है. मनोज
जारांगे पाटिल से भी अनुरोध है कि वे आंदोलन समाप्त करने में सहयोग करें और अपना अनशन वापस लें.
 जरांगे की धमकी आज से पानी भी बंद
सर्वदलीय नेताओं की बैठक के बीच मनोज जरांगे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 40 दिन में आरक्षण देने का वादा किया था जो पूरा नहीं हो सका. सरकार का यही रवैया रहा तो हम आज से पानी भी ग्रहण करना बंद कर देंगे.
उग्र हुआ मराठा आंदोलन
मराठा आंदोलन उग्र होते जा रहा है. राज्य में कई स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुईं हैं. मराठा समाज को समर्थन दे रहे विधायकों ने आज मंत्रालय के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया.
 सर्वदलीय बैठक में उपस्थित नेता 
 सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, देवेन्द्र फडणवीस, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार, शिवसेना यूबीटी अंबादास दानवे, अनिल परब, सुनील प्रभु,  जयंत पाटिल, सुनील तटकरे, प्रशांत इंगले, नाना पाटोले, बाला साहेब थोरात, राजेश टोपे, कपिल पाटिल, प्रमोद पाटिल, जोगेंद्र कवाडे, सदाभाऊ खोत, रेखा ठाकुर, राजेन्द्र गवई, गौतम सोनवने, रवि राणा, छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटिल, गिरीष महाजन, संजय शिरसाट, राधाकृष्ण विखे पाटिल, दादा भुसे सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button