Breaking Newsउत्तर प्रदेशप्रयागराज

शाइस्ता परवीन घोषित की गई माफिया, जेल में बंद बेटे से होगी पूछताछ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज. अतीक अहमद (Atique Ahmad) की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaishta Parveen)  को उत्तर प्रदेश सरकार ने माफिया घोषित कर दिया है. शाइस्ता परवीन पिछले दो महीने के अधिक समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रही हैं. उमेश पाल के मुख्य हत्यारों में शामिल अपराधियों की एफआईआर में शाइस्ता परवीन के नाम के आगे माफिया शब्द जोड़ दिया गया है. (Shaista Parveen has been declared a mafia, her jailed son will be questioned)

जांच के दौरान एसटीएफ को मिले कई फुटेज में   शाइस्ता परवीन शूटरों के साथ घूमते दिख रही हैं. उसी को आधार बनाकर एफआईआर में कहा गया है कि शाइस्ता अपने साथ शूटर रखती हैं. पुलिस ने शाइस्ता को एफआईआर में माफिया अपराधी लिखा है. 5 लाख के इनामी साबिर को शाइस्ता का शूटर बताया गया है. धूमनगंज पुलिस स्टेशन में 2 मई को दर्ज एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस ने आतिन जफर के घर छापेमारी के बाद एफआईआर (FIR) लिखी गई थी, फरारी के दौरान शाइस्ता असद के दोस्त आतिन के घर रुकी थीं. शाइस्ता अतीक के जनाजे में शामिल होने के लिए वहां रुकी थी .

अतीक अहमद के बेटे को पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी

लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर को पुलिस रिमांड पर लेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार  उमर ने उमेश पाल हत्या में जेल से साजिश रची थी. उमर 5 करोड़ रंगदारी मांगने के आरोप में लखनऊ जेल में बंद है. अतीक के बेटे असद को  पुलिस एनकाउंटर में मार दिया था.उमर लखनऊ जेल में बंद  है, वहीं अली नैनी जेल में है.अतीक के 2 नाबालिग बेटे बाल सुधार गृह में हैं. पुलिस ने एक नाबालिग बेटे को छोड़कर सभी को आरोपी बनाया है.

Related Articles

Back to top button