आईएनएस न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. बदलापुर की पुलिस टीम ने अवैध रुप से मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. (Two accused of smuggling ganja arrested) उनके कब्जे से महिन्द्रा XUV 300 कार से 29.250 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार पान्डेय एवं टीम ने रात्रि गस्त व अवैध वाहन/संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग के दौरान आज सुबह 04.30 बजे दो संदिग्ध व्यक्तियों पवन कुमार सरोज पुत्र जियालाल सरोज उम्र 38 वर्ष निवासी कमालपुर थाना मुगरा बादशाहपुर, दिलीप मिश्रा पुत्र रामजश मिश्रा उम्र 37 वर्ष निवासी सोहांशा थाना मुगरा बादशाहपुर जौनपुर की चेकिंग की गई तो महिन्द्रा XUV 300 कार से 29.250 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट व 420 भादवि का मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
गिरफ्तारी करने वाली टीम
गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संतोष कुमार पांडेय, निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक द्वारिकानाथ यादव, अनिल कुमार, सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे.