Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

भारी बारिश से मध्य रेल सेवा लड़खड़ाई स्लो रुट ट्रेनें ठप

गटर सफाई की खुली पोल, चिंचपोकली स्टेशन पर गटर में रखी गई बोरियां

आईएनएस  न्यूज नेटवर्क
Local train Services मुंबई. मुंबई में इस सीजन की हो रही पहली तेज बारिश के कारण मध्य रेलवे की सेवा बुरी तरह से लड़खड़ा (Due to heavy rains, Central Rail service slow route trains halted)  गई. माटुंगा में पटरी पर पानी जमा होने के कारण सीएसटी से कुर्ला की तरफ जाने वाली ट्रेनें रात 8.30 बजे से लेकर 10 बजे तक ठप हो गई थी. पटरियों पर पानी भरने के कारण स्लो रुट पर लोकल ट्रेनें जगह जगह खड़ी रही.
लोकल ट्रेनों के ठप होने से घर जिने वाले यात्रियों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. इससे सीएसटी से दादर के बीच ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गई. स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. घर जाने वाले यात्रियों को दूसरे विकल्पों की तलाश में इधर उधर भटकना पड़ रहा है. हालांकि हार्बर लाइन की सेवाएं देर से ही सही चल रही थीं.
se
चिंचपोकली स्टेशन पर रेलवे पटरी के पास नालों की सफाई नहीं की गई.  गिट्टी से भरी बोरियों को नाले से निकाला ही नहीं गया. जिससे बरसात का पानी उपर से बह रहा है. बगल में पानी निकालने के लिए एक पंप लगाया गया है लेकिन वह भी बंद पड़ा है. 
नाला सफाई में करोड़ों रुपया खर्च होने के बाद भी सफाई नहीं की गई है. नालों की सफाई का निरीक्षण करने वाले रेलवे के इंजीनियर की नजर इन बोरियां पर क्यों नहीं गई. इसी तरह मस्जिद बंदर में भी नाला सफाई नहीं किए जाने से गटर में कचरा भरा हुआ है जिससे पानी निकलने में दिक्कत आ रही है.

Related Articles

Back to top button