महाराष्ट्र रेसिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म
वैद्यकीय शिक्षा मंत्री के हस्तक्षेप से खत्म हुई हड़ताल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.चिकित्सा शिक्षा मंत्री के हस्तक्षेप के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल आज समाप्त हो गई. (Maharashtra resident doctors strike) बकाया वेतन व छात्रावास जैसी विभिन्न मांगों को लेकर मार्ड के रेजिडेंट डॉक्टर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर थे. नतीजतन, कई सर्जरी रद्द कर दी गईं जिससे मरीजों की देखभाल बहुत प्रभावित हुई. आखिरकार चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन से चर्चा के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने आंदोलन वापस ले लिया है, महाजन डॉक्टरों को समझाने में सफल रहे.
वरिष्ठ चिकित्सकों की भर्ती, मंहगाई भत्ता व छात्रावासों में बदहाली को लेकर रेजिडेंट डॉक्टरों के संघ मार्ड ने सोमवार सुबह 8 बजे से हड़ताल का आह्वान किया था. केईएम, नायर, सायन और कूपर अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर आंदोलन कर रहे थे. जे. जे. अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने भी आंदोलन शुरू कर दिया. इस हड़ताल में प्रदेश के करीब पांच हजार रेजिडेंट डॉक्टरों ने भाग लिया. आंदोलन के कारण ओपीडी के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों पर असर पड़ा.
मंगलवार को हड़ताल जारी रही. कुछ ऐसी ही स्थिति नगर निगम और राज्य के सरकारी अस्पतालों में देखने को मिली क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टर काम करने को तैयार नहीं थे, चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन ने इन डॉक्टरों को चर्चा के लिए बुलाया और रेजिडेंट डॉक्टरों की मांगों को मानने का आश्वासन दिया.