Breaking Newsउत्तर प्रदेशमुंबई

अंग्रेजी पेपर लीक मामले में अब तक 17 गिरफ्तार

जिला विद्यालय निरीक्षक से हो रही पूछताछ

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. उत्तर प्रदेश बोर्ड के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी पेपर लीक के मामले में अबतक 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि नगरा क्षेत्र से 10 लोगों को, सिंकदरपुर से पांच और शहर क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया को पुलिस हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है. पुलिस ने कुछ पत्रकारो को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जिससे नाराज पत्रकारो ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया है.

गौरतलब हो कि  दूसरी पाली में हो रहे अंग्रेजी का पेपर लीक हो जाने के बाद राज्य सरकार ने अंग्रेजी पेपर की परीक्षा को रद्द कर दिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर जांच एसटीएफ को सौंप दी गई थी. एसटीएफ ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. अभी एसटीएफ पेपर लीक के मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पेपर लीक मामले में शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों के शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है. बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र बहुत गोपनीय रखे जाते हैं. संभवतः पेपर लीक करने में  विभाग के ही कुछ लोगों का हाथ हो सकता है. पुलिस अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है. मुख्यमंत्री ने पहले ही दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई का आदेश दिए हैं.

Related Articles

Back to top button