उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम भाजपा प्रचंड बहुमत की ओर
बुलडोजर की ताकत के आगे साइकिल चकनाचूर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव परिणामों में भाजपा भारी बहुमत से जीत की तरफ बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश की 403 सीटों की मतगणना जारी है. भाजपा को 300 सीटों पर ,सपा को 98 सीटों पर, बसपा 4 कांग्रेस 4 और राजा भैया की पार्टी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
2017में हुए चुनाव में भाजपा गठबंधन दल को 303 सीटें मिली थी. भाजपा पांच साल बाद विपक्षी दलों के सभी दावे -प्रतिदावे, अतिश्योक्ति को पीछे छोड़कर पुराने आंकड़े के करीब पहुंचती दिख रही है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश जहां भाजपा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचने की बात की जा रही थी, वहां भाजपा ने अपनी पुरानी स्थिति में ही आगे बढ़ रही है.
भाजपा छोड़ने वाले तीनो मंत्री, दारा सिंह चौहान, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्मपाल सैनी तीनों पीछे चल रहे हैं. सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद से और उनके बेटे शिवपुरी सीट से पिछड़ चुके हैं. इन मंत्रियों ने भाजपा के खिलाफ अपशब्दों की झड़ी लगा दी थी. लेकिन अब चुनाव में जनता ने इन्हें इनकी औकात दिखा दी है.